IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे. भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना सकी और 12 रन से मैच हार गई. वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टी 20 सीरीज की शुरुआत हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के लिए बेहद निराशाजनक रही है.
ब्रिट्स और कैप ने खेली तूफानी पारी
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका के ओपनर्स लौरा वॉलवॉर्ड्ट और तंजिम ब्रिट्स ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े.वॉलवॉर्ड्ट 33 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद ब्रिट्स और मारिजेन कैप ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की. कैप 33 गेंद पर 57 रन की पारी खेल आउट हुई. ब्रिट्स पारी की आखिरी गेंद पर 56 गेंद में 81 रन बनाकर आउट हुई. साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 189 रन बनाए. पूजा वस्त्राकर और राधा यादव को 2-2 विकेट मिले.
जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी पारी बेकार
190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तेज रही और 5.2 ओवर में मंधाना और शेफाली वर्मा ने 56 रन जोड़ दिए. लेकिन इसके बाद टीम की रन गति धीरे धीरे कम होने लगी. 10 ओवर में टीम इंडिया ने 87 रन बनाए थे. आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 103 रन की जरुरत थी लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स के 30 गेंदों पर 53 रन की तूफानी पारी के बावजूद भारतीय टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी और 12 रन से मैच हार गई. स्मृति मंधाना ने 30 गेंद पर 46 और हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंद पर 35 रन बनाए. दयालान हेमलता ने 17 गेंद में 14 रन बनाए. हेमलता और हरमनप्रीत ने अगर तेज गति से रन बनाए होते तो भारतीय टीम जीत गई होती.
यह भी पढ़ें- 'मेरे मन में तुम्हारे लिए...', हार्दिक पांड्या पर क्रुणाल पांड्या ने लुटाया प्यार, लिखा इमोशनल पोस्ट
Source : Sports Desk