Independence Day 2022 Special : भारत आज आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. सरकार ने इस बार हर घर तिरंगा की मुहीम भी चलाई हुई है. आज आपको बताते हैं कि इन 75 सालों में भारत ने क्रिकेट के साथ-साथ बैडमिंटन, बॉक्सिंग जैसे खेलों में भी दूसरे देशों को पछाड़ दिया है. भारत आज खेलों में सुपर पॉवर बनता जा रहा है. 1947 और आज के समय में बहुत अंतर आ चुका है. देश के अंदर एक से एक महान खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं. आज हम आपको बताते हैं कि किन-किन खेलों में भारत ने अपना दम दिखाया है.
यह भी पढ़ें - INDvsZim : ये भारतीय जिम्बाब्बे की करेगा मदद, टीम को मिलेगी टक्कर!
हॉकी में लगा दी गोल्ड की झड़ी
भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम है जिसने 8 ओलंपिक गोल्ड अपने नाम किए हैं. इसमें 3 आजादी से पहले और 5 आजादी के बाद. 1948, 1952, 1956, 1964 और 1980 के ओलंपिक में टीम ने सभी को परास्त कर दिया था. अगर पिछले टोक्यो ओलंपिक की बात करें तो इसमें टीम ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रही थी.
फुटबॉल में भी धमाई धाख
भारत को आजादी से पहले फुटबॉल खेल में मजबूत टीम नहीं माना गया. लेकिन 1962 के एशियाई खेल में गोल्ड जीतते ही भारत ने फुटबॉल खेल में अपनी धाक जमाना शुरू कर दिया। बाइचंग भूटिया और सुनील छेत्री ने भारत देश को कई मौकों पर बड़ी जीत दिलाई है.
यह भी पढ़ें - पंत को लेकर BCCI का ये है प्लान, मिलेगी खास जिम्मेदारी!
कुश्ती में कोई नहीं है दूर-दूर तक
कुश्ती के खेल में भारत के सामने कोई भी टिकता हुआ नजर नहीं आता है. मेडल की बात करें तो 1952 ओलंपिक में केडी जाधव ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. और इसके बाद सुशील कुमार ने साल 2008 और साल 2012 में ब्रॉन्ज जीतकर भारत का नाम रोशन किया.
क्रिकेट में भारत ने दिखाई नई तस्वीर
भारत आज क्रिकेट में सभी देशों से ऊपर है. 1983 और 2011 में भारत ने 50 ओवर का विश्व कप अपने नाम किया। साथ में दो बार चैंपियंस ट्रॉफी और साल 2007 में टी20 विश्व कप अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. भारतीय टीम ने विश्व को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिए हैं. सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम इसमें शामिल हैं
HIGHLIGHTS
- भारत आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है
- भारत आज खेलों में सुपर पॉवर बनता जा रहा है
- 1947 और आज के समय में बहुत अंतर आ चुका है