भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को 148 से हराया, 3-0 की विजयी बढ़त बनाई

भारत ए ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 295 रन बनाए और फिर मेजबान टीम को 34.2 ओवर में 147 रन पर ढेर कर दिया.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को 148 से हराया, 3-0 की विजयी बढ़त बनाई

India A-West Indies A

Advertisment

कप्तान मनीष पांडे के शतक और कृणाल पंड्या के पांच विकेट से भारत ए ने यहां तीसरे अनौपचारिक एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ए को 148 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली है. भारत ए ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 295 रन बनाए और फिर मेजबान टीम को 34.2 ओवर में 147 रन पर ढेर कर दिया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को लेकर दिया 'नया सुझाव'

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (81 गेंद में 77 रन) और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर (69 गेंद में 47 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़कर पारी को संवारा. गिल के आउट होने के बाद पांडे ने सिर्फ 87 गेंद में 100 रन बनाए. उन्होंने हनुमा विहारी (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 110 रन भी जोड़े.

यह भी पढ़ें: भारत के लिए खुशखबरीः 2023 वर्ल्ड कप जीतेगी टीम इंडिया, ऐसे मिलेगी जीत!

भारत ए के 296 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ए को जान कैंपबेल (21) और सुनील अंबरीश (30) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़कर प्रभावी शुरुआत दिलाई. कृणाल (25 रन पर पांच विकेट) ने इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया और पूरी टीम 150 रन से कम के स्कोर पर सिमट गई.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया टीम इंडिया का जादू, ट्विटर पर जीता विश्व कप की जंग

निचले क्रम में कीमो पाल ने 34 रन की पारी खेली लेकिन भारत ए को आसान जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाए. भारत ए ने इससे पहले कूलिज में 11 जुलाई को पहला मैच 65 रन से जबकि नार्थ साउंड में ही दूसरा मैच 14 जुलाई को इसी अंतर से जीता था। श्रृंखला के अंतिम दो मैच शुक्रवार और रविवार को कूलिज में खेले जाएंगे.

News in Hindi Cricket News latest-news Cricket India A Kunal Pandya west indies-a India A Beat West Indies A
Advertisment
Advertisment
Advertisment