भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की अंतर्राष्टीय वनडे सीरीज जीतकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम रविवार यानी कल से न्यू वांडरर्स स्टेडियम में होने वाले टी-20 मैच में अपनी लय कायम रखना चाहेगी।
वनडे सीरीज के बाद एक छोटे से अंतराल के बाद विराट कोहली की टीम का लक्ष्य उसी तरह की परफॉर्मेंस को दोहराना चाहेगी जिस तरह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में टी 20 मैच में थी।
पिछली बार दि्पक्षीय श्रंखला में वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई में भारत की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
हाल ही वनडे सीरीज में कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम मेजबान टीम को तीन मैचों की सीरीज में हराने का पूरा प्रयास करेगी।
कप्तान विराट कोहली के साथ साथ बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या छोटे मैच के प्रारूप में अपनी क्षमताओं को दिखाएंगे।
टी 20 में बल्लेबाज सुरेश रैना वापसी करेंगे और मध्य क्रम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और अपनी योग्यता साबित करने का पूरा प्रयास करेंगे।
गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अपनी कलाई के साथ स्पिन करने वाले यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव सबसे छोटे मैच के प्रारुप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
और पढ़ेंः Ind Vs SA: जीत के बाद विराट पर बोले शास्त्री कहा-वह दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी हैं
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार अपनी गेंदबाज को लय में रखेंगे।
हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम में फाफ डु प्लेसिस की अनुपस्थिति में जीन-पॉल ड्यूमिनी भारतीय टीम को वापिस पीछे धकेलने की कोशिश करेंगे और वह तेज बल्लेबाजी के साथ वह एक कप्तान की भी भूमिका निभा रहे हैं।
इसी के साथ नीचे क्रम में एबी डिविलियर्स, डेविड मिलर और क्रिस मोरिस कुछ महत्वपूर्ण रन के साथ स्कोर बनाएंगे।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बात की जाए तो एंडिल फहलुकवेओ, मॉरिस और चिनामान ताब्रिज शमसी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
इस बीच बल्लेबाज क्रिस्टियान जोंकर, तेज गेंदबाज जूनियर दाला और विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन जैसे तीन नए चेहरों को टीम में एक शो के लिए रखा जाएगा।
संभावित टीमें
भारतः
विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्डिक पंड्या, मनीष पांडे, अक्सर पटेल, यज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बूमरा, जयदेव उनादकट , शार्दुल ठाकुर
साउथ अफ्रीकाः
जीन-पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहार्डियन, जूनियर दाला, एबी डिविलियर्स, रीजा हेन्ड्रिक्स, क्रिस्टियान जोकरकर, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यूके), डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पेटर्सन, आरोन फागिसो, एंडिल फहलुकवेओ, टैब्राज़ शम्सी, जॉन- जॉन स्मट्स
और पढ़ेंः Ind Vs SA: विराट कोहली वह खिलाड़ी जिसकी अगुवाई में टीम इंडिया जीत की नींव पर ऐतिहासिक इमारत बनाती है
Source : News Nation Bureau