India tour of Zimbabwe 2024: टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद अब भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी. हालांकि ये वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम नहीं होगी. दरअसल, भारत की एक युवा टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. इस सीरीज में ज्यादातर युवा खिलाड़ी नजर आएंगे. BCCI की सिलेक्शन कमेटी ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल भारतीय कप्तान होंगे.
जानें ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत और जिम्बाब्वे टी20 सीरीज को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. टीवी पर Sony Ten 3 (हिन्दी) और Sony Ten 4 (तमिल/तेलुगू) पर मैचों का लाइव टेलीकास्ट होगा. वहीं मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग 'Sony Liv' एप पर देख सकेंगे, लेकिन इसके लिए आपको पैसे खर्च कर सब्स्क्रिप्शन लेना होगा.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: 3 फाइनल का वो 3 कैच जो भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, कपिल देव से...सूर्या तक की कहानी
आईपीएल में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को मिला मौका
IPL 2024 में धमाल मचाने वाले कई कई युवा खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इसमें अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे, रियान पराग, खलील अहमद, ध्रुव जुरेल, आवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई शामिल हैं. वहीं रिंकू सिंह को भी मौका मिला है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर टीम में मौका मिला है.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 में खेलेंगे रोहित शर्मा और कोहली कोहली? जय शाह के बयान ने किया साफ
भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला T20 मैच : 06 जुलाई, शनिवार : हरारे
पहला T20 मैच : 07 जुलाई, रविवार : हरारे
पहला T20 मैच : 10 जुलाई, बुधवार : हरारे
पहला T20 मैच : 13 जुलाई, शनिवार : हरारे
पहला T20 मैच : 14 जुलाई, रविवार : हरारे
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे.
Source : Sports Desk