श्रीलंका दौरे पर दमदार प्रदर्शन और टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज टीम इंडिया के पास अब वनडे में भी नंबर 1 टीम बनने का मौका है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सितंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो उसका रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना करीब-करीब तय हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार देर शाम बांग्लादेश से चेन्नई पहुंची।
बहरहाल, श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 5-0 से वनडे सीरीज अपने नाम की थी और इसका फायदा उसे रैंकिंग मे हुआ है। टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया से महज कुछ दशमलव अंक पीछे है।
फिलहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के 117 अंक हैं, मगर ऑस्ट्रेलिया नंबर 2 और भारत नंबर 3 है।
वैसे, ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत का दौरा आसान नहीं होने वाला है। कंगारू टीम को अपने पिछले दो भारत दौरे में हारा का सामना करना पड़ा था। 2010 से टीम इंडिया घर पर ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज़ नहीं हारी है।
यह भी पढ़ें: हॉकी इंडिया का चौंकाने वाला फैसला, वाल्थेरुस मारिन बनाए गए सीनियर पुरुष टीम के नए कोच
इंग्लैंड में 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए भी यह सीरीज अहम मानी जा रही है। जहां विराट कोहली के पास अपनी टीम में प्रयोग का मौका होगा वहीं, स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया भी यह मौका नहीं गंवाना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल की शुरुआत में भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी और उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया इस दौरे में भारत के खिलाफ पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई में खेलना है। इसके बाद दूसरा वनडे 21 सितंबर को कोलकाता और फिर तीसरा 24 तारीख को इंदौर में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: BCCI के नए संविधान का मसौदा तैयार, COA चीफ विनोद राय ने कहा- 19 सितंबर से पहले कोर्ट में करेंगे पेश
सीरीज का चौथा वनडे 28 सितंबर को बेंगलुरु में और फिर पांचवां और आखिरी मैच नागपुर में 1 अक्टूबर को होगा।
ऑस्ट्रेलिया को भारत में पांच वनडे के बाद तीन टी20 मैच भी खेलने हैं जो रांची, गुवाहाटी और हैदराबाद में खेले जाने हैं।
यह भी पढ़ें: B'day: आशा भोसले की सुरीली आवाज के पीछे छिपा है दर्द
HIGHLIGHTS
- 17 सितंबर से शुरू हो रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
- वनडे सीरीज का पहला मैच चेन्नई में, फिर कोलकाता, इंदौर और नागपुर में भी होने हैं मैच
- वर्ल्ड कप-2019 के लिहाज से टीम इंडिया के लिए अहम होगी यह सीरीज
Source : News Nation Bureau