भारत ने इंग्लैंड को हराकर चार टेस्ट मैच सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत का ये तीसरा डे नाइट टेस्ट था जबकि इंग्लैंड का ये चौथा मुकाबला था. भारत अपने तीन मैच में दो जीत चुका है और इंग्लैंड को दो में जीत और दो में हार मिली है. भारत के लिए ये बहुत बड़ी जीत है क्योंकि इस जीत के साथ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फिर से 10 विकेट से जीत का स्वाद चखा है. इंग्लैंड की टीम को टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार भारत के हाथों 10 विकेटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने इससे पहले इंग्लैंड को पहली बार 10 विकेटों से 20 साल पहले हराया था. भारत ने दिसंबर 2001 में मोहाली में भी इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी थी. भारत की ये 10 विकेट की 9वीं जीत है.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद की पिच को लेकर पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज पीटरसन ने हिंदी में क्या बोला
भारत ने सबसे पहले 10 विकेट से जीत का कारनामा साल 1952 में मुंबई में खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किया था. इसके बाद साल 1980 नें पाकिस्तान को फिर से 10 विकेट से टीम इंडिया ने चेन्नई में हराया था. 1988 में न्यूजीलैंड को हैदराबाद में और साल 2001 में इंग्लैंड को 10 विकेट मात दी थी. इसके बाद साल 2005 में जिम्बाव्बे को इसी की जमीन पर 10 विकेट से धूल चटाई थी. साल 2009 में न्यूजीलैंड को पराजित किया. साल 2010 में बांग्लादेश को उसके घर में हराया और साल 2018 में टीम इंडिया वेस्ट इंडीज पर 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2021: 14.25 करोड़ के मैक्सवेल फिर फ्लॉप, फैंस बोले RCB मांग सकता है REFUND
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मैच भी दुनिया सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 4 से 8 मार्च के बीच होने वाला है. तीसरा टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हुआ जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर पटेल ने मुकाबले में 11 विकेट लिए जबकि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने का कारनामा किया. खैर, अब देखना होगा कि चौथे टेस्ट मैच में किसका पलड़ा भारी रहता है.
Source : Sports Desk