India Win 7 Wicket against Ireland : डबलिन (Dublin) में खेले गए पहले टी20 (T20) मैच में भारत (India) ने आयरलैंड (Ireland) को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने 9. 2 ओवर में 3 विकेट खोकर 109 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत और आयरलैंड की टीम दो मैचों की टी-20 सीरीज का यह पहला मुकाबला था. यह मैच डबलिन में खेला गया था जहां भारतीय टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में थी. हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. यह मुकाबला 12-12 ओवर का कर दिया. बारिश की वजह से ओवर्स में कटौती की गई.
यह भी पढ़ें : Ranji Trophy : मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक जीत, मुंबई को 6 विकेट से हराकर जीता पहला रणजी ट्रॉफी खिताब
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन का स्कोर किया. टीम की ओर से हैरी टेक्टर (Harry tector) ने सर्वाधिक नाबाद 64 रन बनाए. भारत की ओर से सभी किफायती गेंदबाज यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) रहे जिन्होंने 3 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिए. बाद में 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की धमाकेदार शुरुआत रही. ओपनिंग करने आए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सिर्फ 11 गेंदों पर ही 26 रन ठोक डाले. बाद में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्कोर को 94 रन तक पहुंचाया. हार्दिक पांड्या ने आउट होने से पहले 12 गेंदों पर 24 रन बनाए. भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया. हुड्डा ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए.