भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स में खेला जा रहा है. गुरुवार को मैच का दूसरा दिन है. 120 रन से आगे खेलने आई इंग्लैंड की टीम के सलामी जोड़ी को तोड़ने में सबसे पहले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने सफलता दिलाई. शामी ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को क्लीन बोल्ड कर पहली सफलता दिलाई.
इससे पहले खेल के दूसरे दिन भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत ईशांत शर्मा ने की. इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स और हसीब हमीद क्रीज पर खेलने उतरे थे, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने बर्न्स को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाने में कामयाब रहे।
इससे पहले खेल के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, जो गलत साबित हुआ. टीम इंडिया की पहली पारी 78 रनों पर सिमट गई. वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में शानदार शुरुआत की. पहले दिन ही ओपनर रोरी बर्न्स और हसीब हमीद के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी. टीम इंडिया के लिए पहला सेशन अहम होने वाला है. अगर उसे मैच में वापसी करनी है तो इंग्लैंड के 3 से 4 विकेट जल्दी झटकने होंगे. उसे इंग्लैंड पर दबाव बनाकर रखना होगा.
Source : News Nation Bureau