एमर्जिंग टीम्स कप: ढाका में पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार Team India, हांगकांग को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

चिन्मय सुतार और शुभम शर्मा के शानदार प्रदर्शन से भारत ने सोमवार को यहां एसीसी एमर्जिंग टीम्स कप में हांगकांग को 120 रन से हरा दिया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
एमर्जिंग टीम्स कप: ढाका में पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार Team India,  हांगकांग को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

चिन्मय सुतार और शुभम शर्मा के शानदार प्रदर्शन( Photo Credit : twitter./ACCMedia1)

Advertisment

चिन्मय सुतार और शुभम शर्मा के शानदार प्रदर्शन से भारत ने सोमवार को यहां एसीसी एमर्जिंग टीम्स कप में हांगकांग को 120 रन से हरा दिया. भारत अब सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा. सुतार ने 85 गेंद में नाबाद 104 जबकि शुभम ने 55 गेंद में नाबाद 65 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 322 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर बीआर शरत ने भी 90 गेंद में 90 रन की पारी खेली.

शुभम ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 32 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे भारत ने हांगकांग को 47.3 ओवर में 202 रन पर ढेर कर दिया. शाहिद वसीफ ने हांगकांग की ओर से 84 गेंद में सर्वाधिक 68 रन बनाए. भारत बुधवार को सेमीफाइनल में ढाका में पाकिस्तान से भिड़ेगा जबकि एक अन्य सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान से होगा. फाइनल ढाका में 23 नवंबर को खेला जाएगा. भारत लीग चरण में बांग्लादेश के बाद दूसरे स्थान पर रहा था. भारत को लीग चरण में मेजबान टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. 

Source : Bhasha

IND vs PAK Emerging Cup PakVsInd
Advertisment
Advertisment
Advertisment