ICC अंडर-19 विश्व कप 2022 के लिए मैच शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. भारत अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. वेस्टइंडीज पहली बार ICC अंडर -19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के 14 वें संस्करण की मेजबानी करेगा. अंडर-19 में 16 टीमें शामिल हैं जहां कुल 48 मैच खेले जाने हैं. भारत अब तक चार बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 खिताब जीते हैं. पहला संस्करण अंडर 19 विश्व कप 1988 में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. जानिए अब तक के कुछ रोचक रिकॉर्ड के बारे में.
भारत ने जीता था का अंडर 19 का पहला खिताब
वर्ष 2000 में अंडर 19 क्रिकेट का पहला खिताब भारतीय टीम ने जीता था. यह टूर्नामेंट मोहम्मद कैफ की कप्तानी में जीता गया था. वहीं 2008 अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप का खिताब विराट कोहली की कप्तानी में जीता गया था. इस वर्ल्ड कप में रविंद्र जडेजा, मनीष पांडे और सिद्धार्थ कौल जैसे खिलाड़ी शामिल थे.
अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के कुछ रोचक रिकॉर्ड :
1. अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) के नाम सबसे अधिक रन (606) का रिकॉर्ड है. जबकि सर्वाधिक विकेट (27) का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से
मोइसेस हेनरिक्स (ऑस्ट्रेलिया) और ग्रेग थॉम्पसन (आयरलैंड) के नाम है
2. अंडर-19 में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (191) का रिकॉर्ड श्रीलंका के हसीता बोयागोडा का है
3. विश्व कप में भारत के शिखर धवन (2004) के नाम में सर्वाधिक रन (505) का रिकॉर्ड दर्जा है
4. अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के नाम लगातार सबसे ज्यादा 11 मैच जीत का रिकॉर्ड दर्ज है
अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के सभी विजेताओं की सूची :
विजेता उपविजेता वर्ष/मेजबान देश
ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान 1988/ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड न्यूजीलैंड 1998/दक्षिण अफ्रीका
भारत श्रीलंका 2000/श्रीलंका
ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका 2002/न्यूजीलैंड
पाकिस्तान वेस्ट इंडीज 2004/बांग्लादेश
पाकिस्तान भारत 2006/श्रीलंका
भारत दक्षिण अफ्रीका 2008/मलेशिया
ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान 2010/न्यूजीलैंड
भारत ऑस्ट्रेलिया 2012/ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान 2014/यूएई
वेस्टइंडीज भारत 2016/बांग्लादेश
भारत ऑस्ट्रेलिया 2018/न्यूजीलैंड
बांग्लादेश भारत 2020/दक्षिण अफ्रीका
-- --- 2022/वेस्टइंडीज
HIGHLIGHTS
- वेस्टइंडीज पहली बार ICC अंडर -19 का करेगा मेजबानी
- भारत में पहली बार मोहम्मद कैफ की कप्तानी में जीता था कप
- ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार जीता है यह खिताब, बांग्लादेश एक बार चैंपियन