/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/19/rohit-sharma-bcci-virat-kohli-team-india-98.jpg)
india is going to make a history in t20 match( Photo Credit : Twitter)
भारतीय टीम के पास बादशाह बनने का शानदार मौका है. और ये मौका टीम को 20 फरवरी यानी कल के मैच में मिल सकता है. दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज चल रही है. भारत ने पहले दो मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली है. और जैसे ही भारत तीसरा टी20 मैच जीतता है वैसे ही टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर आ जाएगा. और रोहित शर्मा अपने कप्तानी करियर की शुरूआती समय में ही अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान कर लेंगे.
रैंकिंग की बात करें तो भारत अभी दूसरे नंबर पर काबिज है. भारत की रेटिंग 268 हैं. भारत से ऊपर इंग्लैंड की टीम है, जिसके 269 रेटिंग पॉइंट है. यानी भारत एक मैच जीतते ही इंग्लैंड की टीम से ऊपर हो जाएगा. भारत के बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम 266 पांइट्स के साथ मौजूद है. यानी सिर्फ 2 पॉइंट्स ही भारत आगे है. पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड का नंबर है, जिनके पॉइंट्स 255 हैं.
भारत के पास ना सिर्फ बादशाह बनने का मौका है बल्कि अपनी नंबर 1 की कुर्सी को लंबे समय तक बनाए रखने का भी मौका है. उसके लिए टीम को श्रीलंका के साथ होने वाले तीनों मैच अपने नाम करने होंगे.