Advertisment

साउथ अफ्रीका से भारत की टक्कर आज, पिच पर दिखेंगे सचिन, युवराज, रैना

भारतीय पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान पर चौकों छक्कों की बरसात करने के लिए तैयार हैं. रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में भारत लेजेंड्स के कप्तान संचिन तेंदुलकर एकबार फिरसे भारत को ये खिताब जीताने के लिए मैदान पर उतरेंगे.

author-image
Chirag Sukhija
एडिट
New Update
Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Road Safety World Series 2022: भारतीय पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) एक बार फिर मैदान पर चौकों छक्कों की बरसात करने के लिए तैयार हैं. रोड सेफ्टी टूर्नामेंट(Road Safety World Series) में भारत लेजेंड्स(India Legends) के कप्तान संचिन तेंदुलकर एक बार फिरसे भारत(India) को ये खिताब जीताने के लिए मैदान पर उतरेंगे. इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें आपस मे भिड़ेंगी. भारत का पहला मुकबाला आज(10 सितंबर) कानपुर में साउथ अफ्रीका(South Africa) के खिलाफ होगा. ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

यह भी पढ़ें- Indian Team : Asia Cup के बाद ये हो सकते हैं T20 World Cup में शामिल

रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के लिए भारतीय लेजेंड्स टीम:
सचिन तेंदुलकर (c), नमन ओझा (w), युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, प्रज्ञान ओझा, बालासुब्रमण्यम , राहुल शर्मा, राजेश पवार

रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के लिए साउथ अफ्रीका लेजेंड्स टीम:
जोंटी रोड्स (c), मोर्ने वैन विक (w), एल्विरो पीटरसन, जैक्स रूडोल्फ, हेनरी डेविड्स, वर्नोन फिलेंडर, जोहान बोथा, लांस क्लूजनर, ज़ैंडर डी ब्रुइन, मखाया नतिनी, गार्नेट क्रूगर, एंड्रयू पुटिक, जोहान वैन डेर वाथ, थांडी तशबालाला, एडी ली, लॉयड नॉरिस जोन्स

यह भी पढ़ें- इन तीन खिलाड़ियों का T20 विश्व कप में खेलना हुआ मुश्किल, Asia Cup है वजह

4 मैदानों पर होंगे मुकाबले
इस टूर्नामेंट के लिए 8 टीमें 4 मैदानों पर आपस में मैच खेलेंगी. टूर्नामेंट के मुकाबले कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून में खेले जाएंगे. पहला मैच 10 सितंबर को भारत बनाम साउथ अफ्रीका होगा. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल एक अक्टूबर को खेला जाएगा.

cricket news in hindi Cricket News Yuvraj Singh Sachin tendulkar suresh raina road safety world series 2022 india legends vs south africa legends live match road safety world series live streaming
Advertisment
Advertisment
Advertisment