Advertisment

Rohit Sharma की कप्तानी में पहली बार टेस्ट मैच हारा भारत, लगातार जीती थी इंडिया

रोहित शर्मा को जब से भारत का कप्तान बनाया गया है, तब से लेकर अब तक एक भी टेस्ट मैच में हार नहीं मिली थी. लेकिन इंदौर में खेले गए BGT के तीसरे मैच में शुक्रवार को टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

रोहित शर्मा को जब से भारत का कप्तान बनाया गया है, तब से लेकर अब तक एक भी टेस्ट मैच में हार नहीं मिली थी. लेकिन इंदौर में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में शुक्रवार को टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 में खेले गए टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने पहली फुल टाइम टेस्ट की कप्तानी की. भारत ने उनकी कप्तानी में दो टेस्ट मैच खेले. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दोनों मैच जिताए. इसके बाद वह अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी कर रहे हैं. शुरुआती दोनों मैचों में भारत ने जीत दर्ज की. जबकि इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. 

रोहित शर्मा ने कमान संभालते ही टीम इंडिया को दिलाई जीत 

रोहित शर्मा ने नियमित कप्तान के तौर पर साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 12 से 16 मार्च के बीच खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई. बतौर कप्तान टेस्ट मैच में यह उनकी पहली जीत थी. उन्होंने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहली पारी में भारतीय टीम 252 रनों पर सिमट गई थी. श्रीलंका पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई थी. दूसरी पारी में भारत ने 303 रन बनाकर पारी घोषित किया था. श्रीलंका को जीत के लिए 447 रनों का लक्ष्य मिला था. श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में 208 रनों पर ढेर हो गई थी. इस तरह से टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 238 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. 

publive-image

रोहित की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में मिली जीत 

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे मैच में भी करारी शिकस्त दी. श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच साल 2022 में 4 से 8 मार्च के बीच खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच को भी एक पारी और 222 रनों के बड़ अंतर से जीता. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की यह दूसरी जीत थी. शानदार प्रदर्शन करने के लिए रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया था. उन्होंने इस मैच में 9 विकेट लेने के साथ ही पहली पारी में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कप्तान बदलते ही बदल गई ऑस्ट्रेलिया की किस्मत, स्टीव स्मिथ ने किया कमाल

नागपुर में टीम इंडिया को मिली शानदार जीत 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कंगारू टीम एक पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से हराया. रवींद्र जडेजा को शानदार प्रद्रर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया. इस मैच में उन्होंने 7 विकेट लेने के साथ ही 70 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत थी. 

publive-image

दिल्ली में मिली जीत तो इंदौर में करना पड़ा हार का सामना 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में भी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में भी रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया. जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट लेने के साथ ही 26 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार तीसरे मैच में जीत दर्ज की. इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान पांचवां मैच खेला. इस मैच में टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार चार मैच जीतने के बाद पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 

Rohit Sharma ind-vs-aus rohit sharma captaincy india vs australia india vs australia indore test Rohit Sharma captaincy Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment