IND vs ENG Live : हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 420 रनों पर सिमट गई है. इस तरह अंग्रेजों ने 230 रनों की बढ़त हासिल की. बहरहाल, टीम इंडिया को हैदराबाद टेस्ट जीतने के लिए 231 रन रनों की जरूरत है. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओली पोप ने शानदार पारी खेली, और 4 रन से अपने दोहरे शतक से चूके. इस युवा बल्लेबाज ने 196 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके जड़े. ओली पोप के अलावा बाकी कोई इंग्लिश बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका. लेकिन ओली पोप ने एक छोड़ थामे रखा. जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम 420 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. जसप्रीत बुमराह ने 4 इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा रवि अश्विन ने 3 विकेट झटके. रवीन्द्र जडेजा ने 2 विकेट हासिल किए. अक्षर पटेल को 1 सफलता मिली.
हैदराबाद टेस्ट का अब तक का ये है हाल
इंग्लैंड पहली पारी में 246 रनों पर ही सिमट गई. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली. जबकि भारतीय टीम के लिए रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली.. इंग्लैंड के 246 रनों के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 436 रन बनाए. भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए. केएल राहुल ने 86 रनों की पारी खेली. यशस्वी जयसवाल ने 80 रनों का अहम योगदान दिया.
टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 190 रनों की मजबूत बढ़त मिली थी. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारतीय टीम को टेस्ट जीतने के लिए 231 रनों की दरकार है.