Advertisment

INDvsENG T20 Series : एक ही सीरीज में चार भारतीय करेंगे डेब्‍यू 

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 24 फरवरी से होना है. चौथे मैच के बाद भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच T20 मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Team India Debut

Team India Debut ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 24 फरवरी से होना है. चौथे मैच के बाद भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच T20 मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बड़ी बात ये है कि जो टीम चुनी गई है, उसमें कई दिग्‍गज खिलाड़ियों को या तो आराम दिया गया है, या फिर टीम से ही बाहर कर दिया गया है. वहीं इस टीम में युवाओं को खास मौका दिया गया है. हालांकि टीम में 19 खिलाड़ी शामिल हैं, इसलिए कितने खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और कितने खिलाड़ी ऐसे ही रह जाएंगे, ये देखना दिलचस्‍प होगा. हालांकि टीम में चार भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो अगर मौका मिला तो डेब्‍यू करते हुए नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 में नहीं खेलेंगे स्‍टीव स्‍मिथ! जानिए क्‍या है पूरा मामला 

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए शनिवार को 19 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी. बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ होने वाले पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की. टीम में इशान किशन, ऑलराउंडर राहुल तेवतिया और मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के रूप में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है. इशान किशन ने शनिवार को ही विजय हजारे ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों में 173 रनों की धमाकेदार पारी खेली है. उनके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी टीम में वापसी हुई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी टीम में शामिल नहीं हैं. चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए वरुण चक्रवर्ती को दोबारा टीम में शामिल किया गया है. अक्षर पटेल की भी टीम में वापसी हुई है. लेग स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या इस टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.

यह भी पढ़ें : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को खरीदना कहीं RR को महंगा न पड़ जाए

भारतीय 12 मार्च से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरूआत करेगी. सीरीज का दूसरा मैच 14, तीसरा 16, चौथा 18 और पांचवां तथा अंतिम मैच 20 मार्च को खेला जाएगा. इस सीरीज में इशान किशन, राहुल तेवतिया, सूर्यकुमार यादव और वरुण चक्रवर्ती डेब्‍यू कर सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी पिछले साल के इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2020 की खोज हैं और सभी ने आईपीएल में प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : हर साल बढ़ती चली गई ग्‍लेन मैक्‍सवेल की कीमत, देखिए अब तक के आंकड़े 

भारतीय T20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.

Source : Sports Desk

Team India bcci ind-vs-eng IND vs ENG T20 Series
Advertisment
Advertisment
Advertisment