ODI World Cup 2025 के लिए हो जाइए तैयार, कब और किससे भिड़ेगी Team India, देखें पूरा शेड्यूल

India Schedule Womens ODI World Cup: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होगा. पहले मैच में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत होगी. वहीं 5 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी.

India Schedule Womens ODI World Cup: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होगा. पहले मैच में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत होगी. वहीं 5 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Womens ODI World Cup 2025 Schedule

Womens ODI World Cup 2025 Schedule Photograph: (Social Media)

India Schedule Womens ODI World Cup 2025: महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 के लिए आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दिया है. 30 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. टूर्नामेंट में कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत होगी. श्रीलंका के अलावा भारत भी वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. ऐसे में टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका होगा. चलिए जानतेहैंकिवर्ल्डकपमेंभारतकेमैचकबऔरकहांखेलेजाएंगे.

भारतकावर्ल्डकपशेड्यूल

Advertisment

टीमइंडिया 30 सितंबर से श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी. इसके बाद टीम इंडिया अपना तीसरा मैच में 9 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी. वहीं 19 अक्टूबरको भारतीय टीम इंग्लैंड से भिड़ेंगी. जबकिभारतबनामन्यूजीलैंडमैच 23 अक्टूबर खेला जाएगा. आखिरी लीग मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा.

30 सितंबर- भारतबनामश्रीलंका

5 अक्टूबर- भारतबनामपाकिस्तान

9 अक्टूबर- भारतबनामदक्षिणअफ्रीका

12 अक्टूबर- भारतबनामऑस्ट्रेलिया

19 अक्टूबर- भारतबनामइंग्लैंड

23 अक्टूबर- भारतबनामन्यूजीलैंड

26 अक्टूबर- भारतबनामबांग्लादेश

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनलमैचोंकाशेड्यूलसेमीफाइनलिस्टटीमोंकेआधारपरहोगा. पहलासेमीफाइनलगुवाहाटीयाकोलंबोमें आयोजित किया जा सकता है. जबकि दूसरासेमीफाइनल मैच बेंगलुरु के एमचिन्नास्वामीस्टेडियममें खेला जा सकता है. वहीं फाइनल के लिए अभी तक कोई वेन्यू तय नहीं हुआ है. टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो यह मैच भारत में ही खेला जा सकता है.

भारतीय महिला टीम ने कभी नहीं जीता वनडे वर्ल्ड का खिताब

भारतीय महिला टीम का वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन बेहद की खराब रहा है. टीम इंडिया ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है. 1973 सेलेकरअबतककुल 12 बारमहिला वनडे वर्ल्डकपखेलाजाचुकाहै. इस दौरान टीम इंडिया ने सिर्फ 2 बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई हैं. भारतीय टीम ने साल 2005 और 2017 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी और दोनों बार हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: एशिया कप में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप-2 में भारत-पाकिस्तान का खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025 में शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है BCCI, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मिलेगा इनाम

Womens ODI World Cup 2025 ICC Women's World Cup 2025 Team India cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment