IND vs SA : अब जीत के लिए भारत को ये तीन काम करने होंगे!

IND vs SA 2022 : आईपीएल 2022 के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
india should do this in 2nd t20 match ind vs sa rishabh pant

india should do this in 2nd t20 match ind vs sa rishabh pant( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs SA 2022 : आईपीएल 2022 के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला मैच कल दिल्ली में खेला गया और भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. रिकॉर्ड बनाने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी था जिसे टीम इंडिया नहीं कर सकी. ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इतिहास नहीं रच पाई और उसके लगातार जीतने का सिलसिला कल थम गया. पंत से उम्मीदें काफी थीं पर उस पर वह खरे नहीं उतर सके. अब ऐसे में भारत को अगर 12 तारीख को होने वाले दूसरा मैच अपने नाम करना है तो ये तीन बात ध्यान रखनी होगी।

फील्डिंग में लगाना होगा जोर
कल अय्यर ने कैच छोड़कर बहुत बड़ी गलती की. भारत के तरफ से एक्स्ट्रा रन भी ज्यादा दिए गए. ऐसे में अगर यही सिलसिला चलता रहा तो समस्या बहुत बड़ी खड़ी हो सकती है. 

कप्तानी का प्रेशर नहीं 
कल के मैच में ऋषभ के ऊपर कप्तानी का दबाब साफ़ दिखाई दे रहा था. हालांकि पंत का ये पहला अंतरराष्ट्रीय मैच कप्तान के तौर पर था. लेकिन आईपीएल में कप्तानी का अनुभव उनके पास है ही. ऐसे में बिना किसी दबाब के कप्तानी करनी होगी।

तेज गेंदबाजी को करना होगा मजबूत 
भारतीय टीम में कल बुमराह की कमी साफ़ दिख रही थी. आखिरी ओवर्स में रन नहीं रोके गए. टीम अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में जगह से सकती है. 

Rishabh Pant India vs South Africa 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment