Indian Squad For Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) होंगे, जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. बहरहाल, एशिया कप के लिए टीम के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस ट्रेंड करने लगी. दरअसल, एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ियों की भरमार है. इस टीम में 8 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसका मुंबई इंडियंस से कनेक्शन है. ये खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं या फिर पहले MI का हिस्सा रह चुके हैं. गौरतलब है कि रोहित शर्मा आईपीएल में खुद एमआई के कप्तान हैं.
इस लिस्ट में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह
एशिया कप के लिए इंडिया के स्क्वाड में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. जबकि इसके अलावा इस टीम में हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी जगह मिली है जो इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. इस तरह 17 सदस्यीय भारतीय टीम में कुल 9 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका मुंबई इंडियंस से कनेक्शन है. टीम इंडिया के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Jasprit Bumrah, Ishan Kishan - why not play with only players from the #MumbaiIndians team? #AsiaCup #IndianCricket #India
— Tadiparthi Francis⚓ (@GentlemanOfMCC) August 21, 2023
उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में 6 पेसर, 3 स्पिनर..सरप्राइज़ एलिमेंट तिलक वर्मा बिना पुख्ता तैयारी के टीम का हिस्सा..टीम सलेक्शन में #mumbaiindians की छाप साफ दिखती है, सवाल कई सारे हैं..जवाब @bcci और सेलेक्शन कमेटी को देने हैं..#AsiaCup2023 https://t.co/vWMm8flJGD
— Prashant Bhardwaj (@journoprashant1) August 21, 2023
@BCCI Yeh India ki Team me Sky aur Tilak verma ko kis base pe selected kiya....?? #Mumbaiindians#poorpolitics
— Ankit kumar Agnihotri (@agnihotri_anki9) August 21, 2023
India team ko India 🇮🇳 hi rhne do... Please Bcci 🙏 https://t.co/JHKgMEw0u8
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण, संजू सैमसन (बैक-अप विकेटकीपर).
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : शुभमन गिल 9 मिनट में हुए टीम इंडिया के अंदर, ट्रोल हुई BCCI, वसीम जाफर ने भी कसा तंज