भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टी20 और टेस्ट सीरीज का बदला शेड्यूल

टी20 सीरीज के बाद दो मैच की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली में तो दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बैंगलोर में खेला जाएगा. खास बात यह है कि दोनों मुकाबले डे नाइट खेले जाएंगे. 

author-image
Satyam Dubey
New Update
Team India

Team India ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलेगी. लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों के टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल ही बदल दिया गया है. बीसीसीआई ने  सोमवार को नय़ा शेड्यूल जारी कर दिया है. नए शेड्यूल के मुताबिक तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा. टी20 सीरीज के बाद दो मैच की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली में तो दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बैंगलोर में खेला जाएगा. खास बात यह है कि दोनों मुकाबले डे नाइट खेले जाएंगे. 

वहीं पुराने शेड्युल पर नजर डाले तो श्रीलंका के भारत दौरे का आगाज 25 फरवरी को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होना था. पहला टेस्ट बैंगलुरु में तो दूसरा टेस्ट 5 मार्च से मोहाली में था. टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी थी. पहला टी20 मोहाली, दूसरा धर्मशाला और तीसरा लखनऊ में खेला जाना था.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: पहले मुकाबले में ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमें

आपको बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं की गई है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच मौजूदा सीरीज के बाद टीमों का ऐलान होगा. इसके पता चलेगा कि कौन खेलेगा और कौन नहीं.  

Virat Kohli Rohit Sharma टी20 वर्ल्ड कप INDIA Sri Lanka rohit gurunath sharma dimuth madushanka karunaratne भारत श्रीलंका टेस्ट मैच मोहाली
Advertisment
Advertisment
Advertisment