लखनऊ में पहली बार होगा इंटरनेशनल मैच, BCCI ने जारी किया भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज का कार्यक्रम

बीसीसीआई ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज का कार्यक्रम साझा किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
लखनऊ में पहली बार होगा इंटरनेशनल मैच, BCCI ने जारी किया भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज का कार्यक्रम

भारतीय टीम

Advertisment

एशिया कप के खत्म होने के बाद एक हफ्ते से कम समय के अंदर भारत अपनी घरेलू श्रृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ अभियान शुरू करेगा। अपने सात सप्ताह के अभियान की शुरुआत भारत 4 अक्टूबर को राजकोट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा। बीसीसीआई ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज का कार्यक्रम साझा किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि वेस्टइंडीज अगले महीने भारत का दौरा करेगी जहां वह दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 से 8 अक्टूबर तक राजकोट और दूसरा 12 से 16 अक्टूबर तक हैदराबाद में खेला जाएगा।

और पढ़ें: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए राजकोट, हैदराबाद को मिली मेजबानी 

टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें 21 अक्टूबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर को गुवाहाटी, दूसरा 24 को इंदौर, तीसरा 27 को पुणे, 29 को मुंबई और पांचवां एक नवम्बर को तिरुवनंतपुरम में होगा।

इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप का पहला मैच कोलकाता में चार नवंबर को, दूसरा छह नवंबर को लखनऊ और तीसरा 11 नवंबर को चेन्नई में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज ने भारत दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

क्रिकेट की और खबरों के लिए क्लिक करें

36 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवन स्मिथ को टीम से बाहर रखा गया है कि जबकि 21 साल के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की एक साल बाद टीम में वापसी हुई है।

युवा तेज गेंदबाज कीमो पॉल टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं जबकि सुनील अम्बरीस और कहमर हेमिल्टन को भी टीम में मौका दिया गया है। टीम की कमान जेसन होल्डर के हाथों में है।

Source : News Nation Bureau

test cricket India national cricket team sri lanka national cricket team
Advertisment
Advertisment
Advertisment