Advertisment

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा जारी, T20 मैच टले

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा फिलहाल के लिए टला दिया गया है. ये जानकारी BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने इस फैसले की जानकारी दी है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
India to tour South Africa

India to tour South Africa( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs SA Tour Update : भारत और साउथ अफ्रीका के दौरे पर BCCI ने अपना फैसला सुना दिया है. और  फैसला ये है कि दौरे को जारी रखा है. अभी के लिए सिर्फ T20 को रोक दिया गया है. जैसे आपको पता ही है कि साउथ अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट पाया गया है. जिससे वहां पर मैच करना बहुत ही बड़ा रिस्क है. BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि दौरे पर 3 टेस्ट और 3 वन डे मैच खेले जाएंगे, जबकि T20 के मैच बाद में खेले जाएंगे. दरअसल जब से कोरोना के नए वेरिएंट का पता चला था तभी से इस दौरे को लेकर सभी के मन में सवाल था कि क्या ये दौरा हो पाएगा. हालांकि दौरा रद्द नहीं किया गया है बस अभी के लिए इसमें बदलाव किया गया है. जैसे ही साउथ अफ्रीका में हालात सुधरेंगे वैसे ही इस टूर के लिए दिन फिक्स कर दिए जाएंंगे. BCCI ने भी इस पैर शुरू से अपनी नजर बनाए रखी. वर्तमान के हालातों को देख कर ही ये फैसला लिया गया है.  

इससे पहले BCCI के सामने ये समस्या थी कि दौरा करीब 7 हफ़्तों का था. जो कि काफी लंबा समय है. ऐसे में रिस्क लेना कहीं से भी ठीक नहीं था. वहीं पूर्व खिलाडियों ने BCCI से पूछा है कि क्यों ये दौरा रद्द नहीं किया जा रहा है. तो BCCI यही मान रहा है कि बायो-बबल खिलाड़ियों का वहां होगा तो फिर ज्यादा समस्या पैदा नहीं होंगी. लेकिन अब इस टूर को लेकर BCCI की तरफ से तस्वीर साफ़ कर दी है.

Source : Sports Desk

t20 bcci India Tour Of South Africa साउथ अफ्रीका वर्सेस इंडिया ODI सीरीज omicron South Africa tour
Advertisment
Advertisment