Advertisment

IND vs AUS: सीरीज की हुई ऑफिशियल घोषणा, यहां पढ़िए पूरी टीम और शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज होने वाली है. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट का टीम का ऐलान हो गया है. पहले ये सीरीज तय मानी जारी थी लेकिन हाल में ऑस्ट्रेलिया ने ऑफिशियली इसका ऐलान कर दिया है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
ind vs aus

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : https://www.cricket.com.au)

Advertisment

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टेस्ट (Test Series), वनडे (One Day) और टी-20 (T-20) सीरीज होने वाली है. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट का टीम का ऐलान हो गया है. पहले ये सीरीज तय मानी जारी थी लेकिन हाल में ऑस्ट्रेलिया ने ऑफिशियली इसका ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम यहां पर तीन वनडे के साथ साथ तीन टी-20 और चार मुकाबलों की टेस्ट खेलने वाली है. रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा को टीम में जगह नहीं दी गई लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी फिटनेस की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें टीम में शामिल कर लिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में तीन महीनों तक खेलने वाली है जिसमें भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल में रहना है लेकिन उससे पहले क्वारंटीन टाइम पूरा करना होगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब खेलने हैं वनडे

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा, 29 तारीख को सिडनी में दूसरा वनडे होगा जबकि तीसरा वनडे 1 दिसंबर को मानुका ओवर में होने वाला है.

टी-20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी-20 मानुका ओवर में चार दिसंबर को होने वाला है. दूसरा टी-20 मुकाबला छह दिसंबर को सिडनी में खेला जाएगा सीरीज का आखिरी टी-20 8 दिसंबर को सिडनी में होगा.

कहां कहां होने वाले हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच

टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड में होने वाला है. ये टेस्ट मैच पिंक बॉल से होगा और भारत विदेशी जमीन पर पहली बार पिंक बॉल से टेस्ट खेलने वाली है. दूसरा टेस्ट 26 से 31 दिसंबर मेलबर्न में होगा, तीसरा टेस्च 7 से 11 जनवरी सिडनी और दौरे का आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से 19 तक ब्रिसबेन में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: IPL Points Table: कौन है टॉप पर...कौन है सबसे नीचे

इस बार सीरीज बेदह खास होने वाली है क्योंकि पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. पिछली बार विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर इतिहास रचा था. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीँ थे लेकिन इस बार वो मौजूद रहने वाले हैं. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया और भारत की टी20 सीरीज एक एक से बराबर रही थी. टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से जीता था टीम का ऐलान हो चुकी है और आईपीएल खत्म होने के कुछ दिन बाग भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः आंद्रे रसेल, डुप्‍लेसिस और डेविड मिलर सहित 5 खिलाड़ी T20 टूर्नामेंट से हुए बाहर

T20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती

वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर।

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रनन अश्विन, मोहम्मद सिराज।

Source : Sports Desk

Virat Kohli Indian Cricket team aus-vs-ind ind-vs-aus steve-smith Australia Cricket Team IND vs Aus Full Schedule
Advertisment
Advertisment