On This Day 2018 IND vs AFG Test : आज ही के दिन 5 साल पहले टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को उनके डेब्यू टेस्ट मैच में पारी और 263 रनों से हराया था. बेंगलुरु में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने एक दी दिन में अफगानिस्तान की दोनों पारियों को ढेर किया और 2 दिन में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए इस एकमात्र मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे. इस मुकाबले में रहाणे ने अफगानिस्तानी खिलाड़ियों को जीत में शामिल होने के लिए बुलाया था. जिसके बाद रहाणे की काफी सहराहना हुई थी.
दरअसल 15 जून 2018 को भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को हराया था. उस वक्त विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के नियमित कप्तान थे. लेकिन इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे. भारत ने इस मुकाबले में पारी और 263 रनों से जीत हासिल की. इसके बाद जब भारतीय टीम ट्रॉफी खिंचवाने के लिए तैयार हुए तब रहाणे ने अफगानिस्तान की टीम को भी बुलाया. इसके बाद टीम इंडिया और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने साथ में ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई. जिसके बाद अजिंक्य रहाणे की काफी सराहना हुई थी.
यह भी पढ़ें: ODI, T20, Test.. तीनों फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शिखर धवन ने 96 गेंद में 107 रनों की पारी खेली. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 153 गेंद में 105 रन बनाए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 94 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 474 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में अफगानिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 365 रनों की बढ़त ले ली. टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए चटकाए थे. जबकि रवींद्र जडेजा और इशांत शर्मा ने 2-2 सफलता मिली थी. वहीं उमेश यादव के खाते में 1 विकेट गया था.
इसके बाद भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अफगानिस्तान को फॉलोऑन दिया. जिसके बाद दूसरी पारी में भी अफगानिस्तान की महज 103 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने पारी और 262 रनों से जीत हासिल की.
What a brilliant gesture from #TeamIndia to ask @ACBofficials players to pose with them with the Trophy. This has been more than just another Test match #SpiritofCricket #TheHistoricFirst #INDvAFG @Paytm pic.twitter.com/TxyEGVBOU8
— BCCI (@BCCI) June 15, 2018
दूसरी पारी में अफगानिस्तान के लिए हशमतुल्लाह ने सबसे ज्यादा 88 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. कप्तान असगर स्टानिकजाई ने 25 रन बनाए. दूसरी पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए. वहीं उमेश यादव को तीन और ईशांत शर्मा को 2 सफलता मिली. जबकि रविचंद्रन अश्विन के खाते में एक विकेट गया.
यह भी पढ़ें: IND vs WI : विंडीज दौरे पर टेस्ट में मिलेगा टीम इंडिया को 'ब्रह्मास्त्र', IPL के बाद इस खिलाड़ी की होगी एंट्री!