टीम इंडिया को जीत का जज्बा दिखाना चाहिए था? 73 फीसदी बोले, हां...

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में एससीजी पर तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को मैच ड्रॉ करा लिया. एक चौथे दिन का जब खेल खत्म हुआ तब भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा था.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
aus vs ind

aus vs ind ( Photo Credit : ians)

Advertisment

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में एससीजी पर तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को मैच ड्रॉ करा लिया. एक चौथे दिन का जब खेल खत्म हुआ तब भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन भारत ने मैच बचा लिया. हालांकि कप्तान अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए तो लगा कि मैच भारत जीत भी सकता है. दरसल ऋषभ पंत ने अपने अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, हालांकि वे 97 पर आउट हो गए. इसके बाद भारत ने जीत की उम्मीद छोड़ दी और ड्रॉ के लिए खेलना शुरू किया. 

यह भी पढ़ें : मैच ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बोले, इसे पचा पाना मुश्किल 

publive-image

इस बीच NN Sports की ओर से एक पोल किया गया, जिसमें पूछा गया कि क्या टीम इंडिया को थो़डा और जोर लगाकर आज का सिडनी टेस्ट जीतना चाहिए था? इस सवाल के जवाब में करीब सात हजार लोगोें ने अपनी बात रखी. इसमें से 73 फीसदी लोगों का मानना है कि हां टीम को जीत के लिए जाना चाहिए था. वहीं 21 फीसदी लोगों ने जवाब न में दिया है. पांच फीसदी लोग ही ऐसे हैं, जो कह रहे हैं कि उन्हें इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है. हालांकि इस पोल पर जवाब भी लोगोें ने दिया है और उनका कहना है कि टीम तो हार ही रही थी, मैच ड्रॉ हो गया, ये बड़ी बात है, अगर टीम जीत के लिए जाती तो हो सकता है कि विकेट गिर जाते और टीम हार भी सकती थी. 

यह भी पढ़ें : INDvsAUS : भारत ऑस्ट्रेलिया मैच ड्रॉ होने पर अजिंक्य रहाणे ने बताई रणनीति 

आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया ने भारत को 407 रनों का लक्ष्य दिया था. मैच के आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 334 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने में एक ओवर का खेल बचा था. दोनों टीमों ने आपसी सहमति से इसे न खेलने का फैसला किया. भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 98 रनों के साथ की थी. ऑस्ट्रेलियाई जीत पक्की लग रही थी. ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा के बीच हुई 148 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत से दूर कर दिया.

Source : Sports Desk

Team India aus-vs-ind ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment