INDvs AUS: सिडनी में खास मुकाम पर पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, इस क्लब में हुए शामिल

भारत की ओर से पहले शिखर धवन बिना कोई रन बनाए, फिर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 3 के निजी स्कोर पर और अंबति रायडु बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
INDvs AUS: सिडनी में खास मुकाम पर पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, इस क्लब में हुए शामिल

INDvs AUS: सिडनी में इस खास मुकाम पर पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, इस खास क्लब में हुए शामिल

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने शनिवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी पहले वनडे मैच में भारत के सामने 289 रनों की चुनौती रखी है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और भारत ने महज 4 रन के निजी स्कोर पर 3 विकेट खो दिए.

भारत की ओर से पहले शिखर धवन बिना कोई रन बनाए, फिर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 3 के निजी स्कोर पर और अंबति रायडु बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. पांचवे नंबर पर अपनी बल्लेबाजी की खराब फॉर्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) उतरे जिन्होंने मैच में 1 रन बनाते ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने ODI में भारत के लिए खेलते हुए 10 हजार रन बना लिए हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने वनडे फॉर्मेट में 10,000 रन पहले ही पूरे कर लिए थे. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के कुल 10,176 रन हैं. उन्होंने 2007 में अफ्रीका एकादश के खिलाफ एशियाई एकादश के लिए तीन मैचों की सीरीज में 174 रन बनाए थे.

और पढ़ें: हार्दिक पांड्या- केएल राहुल पर बरसे हरभजन सिंह, कहा- बच्ची-पत्नी हों साथ तो नहीं करूंगा सफर 

इससे पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में खेलते हुए महेंद्र सिंह दोनी ने 23 रन बनाए थे और 10 हजार रन पूरा करने के रिकॉर्ड से 1 रन दूर रह गए थे. वह वनडे में 10 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से पहले सचिन तेंडुलकर (452 पारियों में 18426), सौरभ गांगुली (297 पारियों में 11221), राहुल द्रविड़ (314 पारियों में 10768), विराट कोहली (209 पारियों में 10235) ने भारत के लिए यह कारनामा किया है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने यह मुकाम 279वीं पारी (भारत के लिए खेलते हुए) में हासिल किया.

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने वनडे करियर में 49.74 की औसत से रन जुटाए हैं. वह 10 शतक और 68 अर्धशतक लगा चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले उन्होंने 90 मैच में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. टेस्ट करियर में उन्होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक जड़े. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भारत के सबसे सफल विकेट कीपर भी हैं.

इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में लॉर्ड्स के मैदान पर जब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) बल्लेबाजी करने उतरे तो 10 हजारी बनने के लिए उन्हें 33 रनों की दरकार थी, जिसे उन्होंने भारतीय पारी के 43वें ओवर में प्लंकेट की गेंद पर एक रन लेकर पूरा किया. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने 320 मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी.

और पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में भुवनेश्वर ने लगाया विकेटों का शतक, बनाया यह खास रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से पहले सचिन तेंडुलकर (18426), सौरभ गांगुली (11363) और राहुल द्रविड़ (10889) ही भारत की ओर से इस मुकाम तक पहुंचे हैं. 10 हजारी क्लब में धोनी श्री लंका के कुमार संगकारा के बाद दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 

Source : News Nation Bureau

MS Dhoni australia Aaron Finch 1st ODI Australia vs India 2018-19 10000 ODI runs 10000 for India
Advertisment
Advertisment
Advertisment