IND vs AUS 1st ODI: वानखेड़े में मोहम्मद शमी का धमाल, पहले वनडे में 188 रनों पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. ऑस्ट्रेलियाई के लिए ओपनिंग करने उतरे ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने 5 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद ओपनिंग आए मिचेल मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन भारतीय कप्तान हार्दिक

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
team india wankhede stadium

Team India( Photo Credit : BCCI,Twitter)

Advertisment

India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 32.2 ओवरों में ही 188 रनों पर सिमट गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 65 बॉल पर 81 रनों की शानदार पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. ऑस्ट्रेलियाई के लिए ओपनिंग करने उतरे ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने 5 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद ओपनिंग आए मिचेल मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने स्टीव स्मिथ के रूप में कंगारू टीम को दूसरा झटका दिया. हार्दिक ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. स्मिथ 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: साले की शादी में जमकर थिरके रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से हैं बाहर

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने कंगारू टीम को तीसरा झटका दिया. उन्होंने मिचेल मार्श जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे उन्हें अपना शिकार बनाया. मार्श 65 बॉल पर 81 रन बनाकर कैच आउट हुए. इसके बाद कुलदीप यादव ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. लाबुशेन 22 बॉल पर 15 रन बनाकर जडेजा के हाथों कैच आउट हुए. टीम इंडिया को पांचवीं सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई. उन्होंने जो इंगलिस बोल्ड किया.  इंगलिस ने 27 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें एक चौके और एक छक्का शामिल था. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS ODI Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ये 4 खिलाड़ी करेंगे कमाल, इस साल वनडे में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

इसके बाद मोहम्मद शमी ने कैमरन ग्रीन को को अपना शिकार बनाया. ग्रीन ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए. इसके बाद शमी ने मार्कस स्टोइनिस को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा दिया. स्टोइनिस 5 रनों पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल को रवींद्र जडेजा ने हार्दिक के हाथों कैच आउट कराया. ग्लेन मैक्सवेल 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके बाद कंगारू टीम 188 रनों पर ही सिमट गई. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि रवींद्र जडेजा को 2 सफलता मिली. वहीं कुलदीप यादव के खाते में एक विकेट गया.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे ind vs aus 1st odi भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज ind vs aus odi series india vs australia 1st odi India vs Australia 1st ODI Live Score Updates INDIA VS AUSTRALIA 1ST ODI LIVE
Advertisment
Advertisment
Advertisment