Advertisment

IND Vs AUS 1st ODI : भारतीय पारी समाप्‍त, 255 रन पर पूरी टीम आउट

भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है. मैच में आस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान एरॉन फिंच ने टॉस जीत लिया है और भारत को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
IND Vs AUS 1st ODI  : भारतीय पारी समाप्‍त, 255 रन पर पूरी टीम आउट

भारतीय टीम( Photo Credit : आईसीसी ट्वीटर)

Advertisment

भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है. मैच में आस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान एरॉन फिंच ने टॉस जीत लिया है और भारत को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. इस तरह भारतीय टीम पहले बल्‍लेबाजी करने मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्व की दो टॉप टीमों के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज पर दिग्गजों की खास नजर है. जहां एक ओर टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी दम है तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और गेंदबाज भी किसी से कम नहीं हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली इस वनडे सीरीज के सभी मैच जबरदस्त रोमांच से भरे होंगे.

भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो सिर्फ शिखर धवन ही अर्धशतक जमा सके. उन्होंने 91 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली. उनके सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा सिर्फ 10 रन ही बना पाए. मिशेल स्टार्क ने रोहित को 13 के कुल स्कोर पर डेविड वार्नर के हाथों कैच कराया. रोहित की वापसी से लोकेश राहुल को नंबर-3 पर भेजा गया. राहुल और धवन ने टीम के स्कोरबोर्ड को अच्छे से चलाते हुए दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की. राहुल अर्धशतक पूरा करने से तीन रन पहले ही एश्टन अगर की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच देकर पवेलियन लौट लिए. उन्होंने 61 गेंदों का सामना कर चार चौके मारे. कुछ देर बाद पैट कमिंस ने धवन को आउट कर भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 140 रन कर दिया.
लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने चौथे नंबर पर आए कप्तान विराट कोहली को 16 के निजी स्कोर से आगे नहीं जाने दिया. कोहली के जाने के बाद एक बार फिर भारतीय मध्य क्रम और निचले क्रम की परीक्षा थी जिसमें वो पूरी तरह से विफल रहा. श्रेयस अय्यर चार, रवींद्र जडेजा 25, ऋषभ पंत 28 अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं जुटा पाए सस्ते में आउट हो लिए. कुलदीप यादव ने 17, शार्दूल ठाकुर ने 13 और मोहम्मद शमी ने 10 रनों का योगदान देते हुए भारत को ढाई सौ पार पहुंचा. आस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. कमिंस और रिचर्डसन को दो-दो सफलताएं मिलीं। जाम्पा और एश्टन के हिस्से एक-एक विकेट आया.

दूसरी पारी की ताजा अपडेट के लिए इस लिंक पर जाएं https://www.newsstate.com/sports/cricket/ind-vs-aus-1st-odi-2nd-innings-india-vs-australia-1st-odi-live-streaming-2nd-innings-australia-tour-of-india-124769.html

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Wankhede Stadium mumbai Aron Finch india vs austrelia india vs austrelia odi series
Advertisment
Advertisment