IND vs AUS: पिच देखकर होगा भारत की प्लेइंग 11 का चयन, जानें पंत के नहीं होने पर किसे मिलेगा मौका?

उन्होंने कहा, 'सेलेक्शन एक मुद्दा है और यह दर्शाता है कि काफी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह टीम के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है, हमें बस प्रत्येक पिच को देखना होगा और सबसे अच्छे प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
ROHIT SHARMA PRESS

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच नागपुर (Nagpur Test) में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी का खुलासा नहीं करते हुए कहा कि वे इस सीरीज में ‘पिच के आधार पर खिलाड़ियों के चयन’ का रवैया अपनाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित से विशेष तौर पर यह पूछा गया था कि शुभमन गिल (Shubman Gill) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बीच उनकी पसंद कौन है क्योंकि पर्याप्त संकेत मिले हैं कि टीम मैनेजमेंट खराब फॉर्म से जूझ रहे उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से बाहर नहीं करेगा.

रोहित शर्मा ने इसपर जवाब देते हुए कहा, ‘कल सुबह नौ बजे टॉस के समय. सेलेक्शन एक मुद्दा है और यह दर्शाता है कि काफी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह टीम के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है, हमें बस प्रत्येक पिच को देखना होगा और सबसे अच्छे प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा. हम अतीत में भी ऐसा करते आए हैं और भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे.' भारतीय कप्तान ने कहा, 'खिलाड़ियों के लिए संदेश साफ है. हम पिच के आधार पर खिलाड़ियों को खिलाने को तैयार हैं. जो भी पिच हो, जिसकी भी हमें जरूरत हो, हम उसे टीम में शामिल करेंगे. यह सामान्य सी बात है.'

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पिच को लेकर उठाया सवाल, रोहित शर्मा का करारा जवाब

शुभमन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने पिछले मैचों में वनडे में दोहरा शतक और टी20 में भी शतक लगाए हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव के पास नाथन लियोन जैसे अनुभवी गेंदबाजों की लय बिगाड़ने की क्षमता है . 'यह कड़ा फैसला होगा. हमें पता है कि काफी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, यह टीम के लिए अच्छा संकेत है.'

यह पूछने पर कि जामथा की पिच को देखते हुए सूर्यकुमार और शुभमन में कौन बेहतर है तो रोहित ने कहा, 'वे हमें अलग-अलग विकल्प देते हैं. गिल पिछले तीन से चार महीने से काफी अच्छी फॉर्म में है. काफी बड़े शतक भी बनाए. सूर्यकुमार ने टी20 में दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम है और टेस्ट क्रिकेट में भी वह कैसा खेल दिखा सकता है.'

उन्होंने कहा, 'दोनों हमारे लिए स्तरीय विकल्प हैं और हमने अब तक फैसला नहीं किया है कि खेल के सभी पहलुओं को देखते हुए दोनों में से कौन हमारे लिए खेलेगा.'

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया सावधान, जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकती है कंगारू टीम!

रोहित ने इस बात का भी खुलासा नहीं किया कि वह ईशान किशन पर केएस भरत को प्राथमिकता देंगे या नहीं. उन्होंने कहा, 'आपको साहसिक फैसला करना होगा. ऋषभ ने जिस तरह बल्लेबाजी की उससे वह हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. आपको जरूरत होगी कि पारंपरिक क्रिकेट भी खेला जाए, हमारा टॉप आर्डर मजबूत है और सभी खिलाड़ी रन बना रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि कल जब हम मैच शुरू करेंगे तो इन चीजों को फिर हासिल कर पाएंगे.'

रोहित शर्मा Rohit Sharma Press Conference Rohit sharma team india india vs australia भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया India vs Australia Playing XI india vs australia nagpur test india vs australia 1st test playing 11 ind vs aus 1st test भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्लेइं
Advertisment
Advertisment
Advertisment