India vs Australia Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. ऑस्ट्रेलिया 2004 से भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. ऐसे में वह इस सीरीज को जीतकर भारत में अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेगी. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए यह सीरीज काफी अहम है. मैच शुरू होने से पहले नागपुर पिच को लेकर किचकिच शुरु हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की फौज है. ऐसे में नागपुर क्यूटर ने उनकी मुश्किलें बढ़ाने की लिए नई तरकीब अपनाई है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ईशान किशन-भरत में कौन है नागपुर टेस्ट का दावेदार? किसे मिलेगा प्लेइंग11 में मौका
क्रिकबज के राइटर भरत सुंदरेशन ने नागपुर पिच को लेकर एक ट्वीट किया है. भारत ने पिच की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, नागपुर पिच पर रोचक ट्रीटमेंट हो रहा है. ग्राउंड स्टाफ ने क्रीज के सेंटर सर्फेस पर पानी डाला, लेकिन लेफ्ट हैंडर्स के लेग स्टंप के लिए लेंथ एरिया पर रोलर नहीं चलाया.' अब यह सब देख ऐसा लग रहा है कि कंगारू बल्लेबाजों की रात की नींद उड़ी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीमें में डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो इस पिच पर टिके रहने के लिए संघर्ष करते नजर आ सकते हैं.
Interesting treatment of the pitch in Nagpur. The groundstaff watered the entire centre of the surface & only the length areas outside the left-hander’s leg stump & then rolled only the centre, stopping short every time they got to the good length areas at both ends #IndvAus pic.twitter.com/Myr2ZblqCg
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) February 7, 2023
वहीं फोक्स रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर पिच क्यूरेटर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने के इस पिच को खास ट्रीटमेंट दिया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिन को लेकर पहले से ही परेशान थे. इस वजह से उन्होंने भारतीय स्पिनरों के डुप्लीकेट को भी अपने साथ जोड़ा और उनके गेंद पर जमकर प्रैक्टिस की. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अलग-अलग पिचों पर भी जमकर पसीना बहाया है. लेकिन यह सब देख ऐसा लग रहा है कि कंगारू टीम की नींद उड़ी हुई है.
What's going on here? 🤔🤔🤔
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 7, 2023
Pictures expose bizarre Indian ploy as Aussie concerns grow over first Test pitch 👉 https://t.co/O6XuSbyG7V pic.twitter.com/OHEGP4VWRB
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: 'भारत के बिना एशिया कप कमजोर, खो देंगे बहुत सारा पैसा', पूर्व PCB चीफ का बयान