Advertisment

IND vs AUS: अश्विन का एक और कीर्तिमान, तोड़ दिया कुंबले का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट मैच में आर अश्विन ने बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. उन्होंने भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले का ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
R Ashwin

R Ashwin ( Photo Credit : Twitter- @BCCI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट मैच में आर अश्विन ने बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. उन्होंने भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले का ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. यही नहीं, ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले वो दूसरे एशियाई बने हैं. खास बात तो ये है कि इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले चोटी के तीनों गेंदबाज एशियाई ही हैं, जिसमें टॉप पर श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन है. अश्विन ने कुंबले का जो रिकॉर्ड तोड़ा है, वो है टेस्ट मैचों में सबसे तेजी से 450 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड. 

Advertisment

कंगारू टीम के खिलाफ अश्विन ने तीन विकेट झटका 

आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के पहले दिन धारदार गेंदबाजी की. उन्होंने 15.5 ओवर की गेंदबाजी की, इस दौरान 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. इसके साथ ही आर अश्विन टेस्ट मैचों में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. उन्होंने 89 टेस्ट मैचों में कारनामा किया है. अश्विन ने नागपुर में जिस तरह से गेंदबाजी की अगर उनका यही लय बरकरार रह गया तो टीम इंडिया को सीरीज जीतने से कोई रोक नहीं पाएगा. 

अश्विन ने कुंबले को पीछे किया 

Advertisment

टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर हैं, उन्होंने 80 मैचों में 450 विकेट अपने नाम किया है. मुरलीधरन ने मई 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनाम किया था. नंबर तीन पर भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले हैं. उन्होंने 93 पारी में 450 विकेट पूरी किया था. कुंबले ने साल मार्च 2005 में मोहाली में खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ ये कारमाना किया था. इस मामले में दूसरे पायदान पर आर अश्विन हो गए हैं. उन्होंने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेलते हुए यह कीर्तिमान हासिल किया है. 

यह भी पढ़ें: WPL 2023: 409 प्लेयर्स का नाम शॉर्टलिस्ट, विमेंस प्रीमियर लीग को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

आर अश्विन का ऐसा रहा है टेस्ट करियर 

Advertisment

आर अश्विन के टेस्ट करियर की बात करें तो वह 89वां टेस्ट नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं. उन्होंने टेस्ट की 167 पारियों में 452 विकेट अपने नाम कर लिया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 30 बार पांच विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. जबकि 7 बार 10 विकेट लिया है. टेस्ट में उन्होंने गेंद के साथ ही बैट से भी कमाल किया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीन हजार रन से भी ऊपर बनाया है.

Border Gavaskar Trophy Ravichandran Ashwin record ashwin record R Ashwin ind-vs-aus india vs australia Ravichandran Ashwin
Advertisment
Advertisment