भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को कहा कि बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का प्रयास करेगी. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों को संदेश दिया कि टीम में ऑलराउंडर की कमी के कारण उन्हें अतिरिक्त कोशिश करनी होगी और इसे वह अलग काम के तौर पर न देखें.
उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को 5 या 6 विकेट लेने के निजी रिकॉर्ड के बजाय एक अच्छे स्पैल पर फोकस करना होगा.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से ऐडिलेड में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल बुरे वक्त से गुजर रही है. टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं. इनके बिना भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया (Australia) में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.
और पढ़ें: IND vs AUS 1st Test, Match Preview: एडिलेड में जीत के साथ इतिहास बदलने उतरेगी विराट सेना
टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के न होने पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्वीकार किया कि इशांत शर्मा की अगुआई में चौतरफा तेज आक्रमण को वे अतिरिक्त ओवर डालने होंगे, जो पंड्या के हिस्से में जाते.
उन्होंने कहा, ‘हरफनमौला के नहीं खेलने से फर्क पड़ता है. हर टीम एक तेज गेंदबाज हरफनमौला चाहती है, जो फिलहाल हमारे पास नहीं है. हम सर्वश्रेष्ठ संयोजन लेकर नहीं उतर पा रहे हैं. हरफनमौला के नहीं होने से दूसरे गेंदबाजों को अतिरिक्त कार्यभार झेलना होगा. हम इस पर बात कर चुके हैं .’
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की कठिन उछालभरी पिचें और बड़े मैदान गेंदबाज के दमखम की परीक्षा ले सकते हैं, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि इसे चुनौती की तरह लेना चाहिए.
और पढ़ें: IND vs AUS: कोच रवि शास्त्री ने बताया आखिर कब लौटेंगे पृथ्वी शॉ
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,‘गेंदबाजों को इसे बोझ की तरह नहीं लेना चाहिए, बल्कि चुनौती समझना चाहिए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ भी आसान नहीं होता. हमें स्वीकार करना होगा कि इस समय उपलब्ध संसाधनों से ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है.’
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि उनके गेंदबाजों के पास अनुभव भी है और विविधता भी. उन्होंने कहा, ‘पिछली बार की तुलना में इस बार आक्रमण अलग है. अब अधिक अनुभवी और फिट गेंदबाज है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में सफल होने के लिए लंबे समय तक सही दिशा में गेंद डालना जरूरी है, क्योंकि यहां हालात काफी कठिन होते हैं .’
उन्होंने कहा,‘यहां काफी गर्मी होगी और पिचें सपाट होंगी, क्योंकि कूकाबूरा गेंद को 20 ओवर के बाद स्विंग नहीं मिलती और 45 से 50वें ओवर के बीच रिवर्स स्विंग मिलनी शुरू होती है. यह बीच का दौर काफी अहम है. हमें इसका इल्म है और खिलाड़ी बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे .’
विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह भी कहा कि उनका हर गेंदबाज पांच विकेट जैसे निजी रिकॉर्ड पर, नहीं बल्कि एक ईकाई के रूप में अच्छी गेंदबाजी पर फोकस कर रहा है.
उन्होंने कहा ,‘कोई छह विकेट लेने के लिए नहीं खेल रहा. सभी का लक्ष्य अच्छे स्पैल डालकर टीम के लिए उपयोगी साबित होना है जो अच्छा संकेत है.’ लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) इसके बावजूद किसी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहते.
और पढ़ें: IND vs AUS: देश के लिए जीतने से ज्यादा बड़ा सम्मान कुछ नहीं: टिम पेन
उन्होंने कहा, 'मुझे निजी रूप से लगता है कि आप घरेलू परिस्थितियों में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हल्के में नहीं ले सकते.'
मैच की पूर्व संघ्या पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले टेस्ट मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम की भी घोषणा की.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'आप किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते. कुछ भी हो जाए उनके पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आप कितनी भी बात करें, मायने स्किल मायने रखता है.'
भारतीय कप्तान ने कहा, 'उनके पास घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने और यहां अच्छा प्रदर्शन करने का जरूरी हुनर मौजूद है. हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते.'
मुरली विजय को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. उनके स्थान पर युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में मौका दिया गया था. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में टखने में चोट लगने के कारण वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए. इस प्रैक्टिस मैच में विजय ने सेंचुरी लगाई और अब वह केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.
और पढ़ें: IND vs AUS: इस भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि सीरीज की दावेदार है ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम ने अपने 12 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है. अंतिम 11 खिलाड़ियों पर फैसला मैच के दिन ही लिया जाएगा. टीम प्रबंधन को यह तय करना है कि वह नंबर 6 पर ऑलराउंडर हनुमा विहारी को मौका देंगे या फिर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया जाएगा.
इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे. इसके अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी अंतिम 11 में जगह मिलेगी. भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे.
Source : News Nation Bureau