Advertisment

IND vs AUS 2nd ODI: नागपुर का इतिहास गवाह है, जब भी भारतीय क्रीज पर उतरे हैं.. जमकर बरसे हैं रन और शतक

इस मैदान की खासियत यह है कि यहां जब भी भारत खेला है, किसी न किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाया है. ऐसे में वीसीए को एक बार फिर किसी भारतीय बल्लेबाज के शतक का इंतजार है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IND vs AUS 2nd ODI: नागपुर का इतिहास गवाह है, जब भी भारतीय क्रीज पर उतरे हैं.. जमकर बरसे हैं रन और शतक

धोनी ने यहां एक बार फिर अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए 107 रन बनाए.

Advertisment

भारत और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें मंगलवार को विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) मैदान पर आमने-सामने होंगी. इस मैदान की खासियत यह है कि यहां जब भी भारत खेला है, किसी न किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाया है. ऐसे में वीसीए को एक बार फिर किसी भारतीय बल्लेबाज के शतक का इंतजार है. इससे पहले, यह जान लेते हैं कि आस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस मैदान पर यह चौथा मैच है. इससे पहले सभी मौकों पर भारत विजयी रहा है. साथ ही इस मैदान पर भारत का यह कुल छठा मैच है. यहां भारत एक-एक मौके पर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से हारा है. भारत ने इस खूबसूरत मैदान पर 2009 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. उस मैच में भारत ने 99 रनों से जीता था और महेंद्र सिंह धोनी ने 124 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें- IPL 12 में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा ICC, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने लीग को बताया शानदार

इसके बाद भारत उसी साल दिसम्बर में श्रीलंका के खिलाफ यहां खेला. धोनी ने यहां एक बार फिर अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए 107 रन बनाए. भारत हालांकि यह मैच तीन विकेट से हार गया. भारत को इस मैदान पर अपना तीसरा मैच खेलने के लिए दो साल का इंतजार करना पड़ा लेकिन वह मैच काफी अहम था. 2011 विश्व कप के उस अहम मुकाबले में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी लेकिन भारत वह मैच तीन विकेट से हार गया था. भारत ने हालांकि इस हार से उबरते हुए आगे चलकर विश्व खिताब जीता था.

ये भी पढ़ें- 33 साल तक सड़कों पर शान से चलने वाली Maruti Gypsy बंद, इस वजह से कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला

इसके ठीक दो साल बाद भारत को यहां आस्ट्रेलिया से दूसरी बार भिड़ने का मौका मिला. वह मैच भारत ने छह विकेट से जीता था. भारत के लिए शिखर धवन ने 100 तथा विराट कोहली ने 115 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में शेन वॉटसन ने 102 और जॉर्ज बेले ने 156 रनों की पारी खेली थी. इस मैदान पर भारत ने 2017 में आस्ट्रेलिया के एक बार फिर सामना किया और उसे सात विकेट से हराया. उस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 125 रनों की पारी खेली थी. यह इस मैदान पर किसी भी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर है. यही नहीं, इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर भारत का रहा है. उसने 2009 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट पर 354 रन बनाए थे. रोचक यह है कि भारत की ओर से इस मैदान पर छह शतक लगे हैं और महेंद्र सिंह धौनी ने इस मैदान पर 5 मैचो में सबसे अधिक 268 रन बनाए हैं.

Source : IANS

Virat Kohli MS Dhoni kedar jadhav india vs australia india vs australia 2nd odi india vs australia nagpur odi
Advertisment
Advertisment