रांची में खेले गए 5 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रनों से हरा दिया. 314 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 281 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 123 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 314 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया. शिखर धवन महज एक रन बनाकर झाई रिचर्डसन की गेंद पर आउट हो गए. धवन के आउट होने के थोड़ी ही देर बाद रोहित शर्मा भी आउट हो गए, उन्होंने केवल 14 रन बनाए. रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने आउट किया. टीम के स्कोरबोर्ड में अभी केवल 12 ही रन जुड़े थे, अंबाती रायडू भी पवेलियन लौट गए. रायडू ने महज 2 रन बनाए और पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. भारत के तीन खिलाड़ी 27 रन के कुल योग पर आउट हो चुके थे. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन ये पार्टनरशिप और आगे नहीं बढ़ सकी. महेंद्र सिंह धोनी एडम जैम्पा की फिरकी को नहीं समझ पाए और क्लीन बोल्ड हो गए.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रांची में धोनी ने एक बार फिर दोहराया चमत्कारी करतब, मैदान पर एक बार फिर बन गए 'चीता'
महेंद्र सिंह धोनी का विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली ने केदार जाधव के साथ 5वें विकेट के लिए 88 रनों की पार्टनरशिप की, जाधव 26 रन बनाकर एडम जैम्पा की गेंद पर LBW आउट हो गए. स्कोरबोर्ड पर 45 रन जुड़ने के बाद भारत को सबसे बड़ा झटका लगा, टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली 123 रन बनाकर जैम्पा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. 251 के कुल स्कोर पर भारत को विजय शंकर के रूप में 7वां झटका लगा. विजय शंकर 32 रन बनाकर नाथन लॉयन की बॉल पर आउट हो गए. इसके बाद भारत की बाकी की सभी विकटें एक के बाद एक गिरती चली गईं. रविंद्र जडेजा ने 24 रन बनाए. कुलदीप यादव ने 10 और मोहम्मद शमी ने 8 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले नॉटआउट वापस लौटे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा, झाई रिचर्डसन और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट लिए, जबकि नाथन लॉयन को केवल एक ही विकेट मिला.
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 314 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 104 रन बनाए. भारत ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद जबरदस्त रही. पहले विकेट के लिए कप्तान एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा के बीच 193 रनों की विशाल साझेदारी हुई. फिंच 93 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर LBW आउट हो गए. उधर दूसरी ओर उस्मान ख्वाजा ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. हालांकि वे अपनी पारी को और आगे नहीं ले जा पाए और 113 गेंदों पर 104 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बुमराह को कैच थमा बैठे. थोड़ी ही देर बाद मैक्सवेल भी आउट हो गए. मैक्सवेल ने 31 गेंदों पर ताबड़तोड़ 47 रन बनाए और धोनी के हाथों रन आउट हो गए. मैक्सवेल ने 3 छक्के और 3 चौके लगाए.
ये भी पढ़ें- ICC के जवाब के बावजूद BCCI ने नहीं छोड़ी कोशिश, पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिश जारी
मैक्सवेल के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो और झटके लगे. शॉन मार्श 7 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर विजय शंकर को कैच थमाकर आउट हो गए. मार्श के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए पीटर हैंड्सकॉम्ब केवल 2 गेंद खेलकर कुलदीप यादव का तीसरा शिकार बन गए. हैंड्सकॉम्ब ने खाता भी नहीं खोला था. मार्कस स्टोइनिस 26 बॉल में 31 रन बनाकर नाबाद रहे. तो वहीं एलेक्स कैरे भी 17 गेंदों में 21 रन बनाकर नॉट आउट लौटे.
भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी को केवल एक ही विकेट मिला. कुलदीप और शमी के अलावा किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला. बता दें कि टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. इससे पहले भारत ने हैदराबाद और नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को बेहद ही रोमांचक मुकाबलों में हरा दिया था. रांची में आज विराट सेना सीरीज जीतने के इरादे से उतरी है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में यहां से उलटफेर करना चाहेगी. तरांची वनडे के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव किया गया है. नाथन कूल्टर नाइल की जगह टीम में झाई रिचर्डसन को मौका दिया गया है. उस्मान ख्वाजा को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इस प्रकार है दोनों टीमें-
भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, विजय शंकर, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरे, पैट कमिंस, नाथन लॉयन, एडम जैम्पा और झाई रिचर्डसन.
Source : Sunil Chaurasia