भारत के लिए अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे ऑलराउंडर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए अहम चीज यही होगी कि वे इस पिच पर अनुशासित बने रहें, जो दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन बल्ले और गेंद के बीच अच्छे द्वंद्व के बाद तेज गेंदबाजों के लिए बेहतर हो गई है. पिच सुबह के सत्र में थोड़ी धीमी थी लेकिन लंच के बाद यह तेज हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने इससे अच्छा तालमेल बिठाते हुए 6 विकेट चटकाए. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने 53 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप तक 277/6 रन बना लिए.
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कहा, 'हमारे लिए अहम चीज यही है कि हम इन पहलुओं के बारे में ज्यादा नहीं सोचे. अगर यह ऊपर-नीचे होता है तो भी आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते. अगर हम अपने दिमाग से इन चीजों को बाहर रखेंगे तो हम सफल रहेंगे. बल्लेबाज के तौर पर हम जितना संभव हो सके अनुशासित होने की कोशिश करेंगे जैसा कि हमने पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में किया था.'
उन्होंने कहा, 'आपको हर गेंद को देखकर खेलना होगा. यही मायने रखता है. अगर आप पिछली गेंद के बारे में सोचोगे तो आप अगली गेंद पर ध्यान नहीं लगा पाओगे. आपको पिछली गेंद को अपने दिमाग से निकालना होगा.'
और पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: पर्थ में फिंच-हैरिस ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत, बनाया खास रिकॉर्ड
दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन सामान्य शुरुआत के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की और अब दूसरे दिन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 320 रन तक के स्कोर पर समेटना है.
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कहा, 'कल पहला घंटा काफी अहम होगा. अगह हम उन्हें 320 रन से कम के स्कोर पर आउट कर देते हैं, तो हम मैच में बने रहेंगे. अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो हमारे पास अच्छा मौका होगा. पहला घंटा अहम है.'
उन्होंने कहा, 'हमारी एकमात्र योजना अनुशासित होने की थी. मुझे लगता है कि हमने इस संदर्भ में बहुत अच्छा किया. सभी तीन सत्रों में हमने सचमुच अच्छी वापसी की. हमने अच्छा प्रयास किया.'
और पढ़ें: Asia Cup 2020: पाकिस्तान को मजबानी मिलने पर नाराज भारत, BCCI ने कहा- बदलें आयोजन का स्थान
भारत टेस्ट इतिहास में केवल तीसरी बार चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है और 14 ओवर गेंदबाजी करने वाले हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कहा कि इस मैच में कुछ ओवर करने के बाद उन्हें अपनी भूमिका समझ आ गई. उनकी शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही लेकिन उन्होंने फिर कसी गेंदबाजी से मार्कस हैरिस और शॉन मार्श के 2 अहम विकेट अपने नाम किए.
इस युवा खिलाड़ी ने कहा, 'मैंने थोड़ा तेज गेंदबाजी करने की कोशिश की क्योंकि मैं थोड़ा ज्यादा पिच को हिट करने की कोशिश कर रहा था ताकि उछाल मिल सके. मेरी योजना यही थी कि कसी गेंदबाजी करने की कोशिश करूं और तेज गेंदबाजों को आराम दे सकूं. मैं जानता था कि जरूरत पड़ने पर मुझे गेंदबाजी करनी होगी. मैं इसके लिए तैयार था. मैं खुश हूं कि टीम के लिए अच्छा काम कर सका.'
Source : News Nation Bureau