भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 175 रनों की शक्तिशाली बढ़त भी बना ली है. उस्मान ख्वाजा 41 और कप्तान टिम पेन 08 रन बनाकर नॉटआउट रहे. दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 12 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
भारत की पहली पारी 283 रनों पर सिमट गई थी. भारत की पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों की बढ़त पहले ही बना ली थी. दूसरी पारी खेलने आई ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस, शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकांब के बाद ट्रेविस हेड का भी विकेट गंवा दिया.
जबकि अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने आए ऐरोन फिंच और मार्कस हैरिस ने सधी हुई शुरूआत की और बीच-बीच में कई शानदार शॉर्ट्स लगाए. हालांकि चाय से ठीक पहले मोहम्मद शमी की एक तेज रफ्तार गेंद फिंच की उंगली पर लग गई, जिसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए.
ये भी पढ़ें- शतक ठोकते ही कोहली ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड्स, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज
फिंच के बाहर जाने के बाद ख्वाजा क्रीज पर आए. चाय के बाद खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद भारत को पहली सफलता भी मिल गई. जसप्रीत बुमराह की एक रहस्यमयी गेंद पर हैरिस क्लीन बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 59 के स्कोर पर गिरा.
जिसके बाद शॉन मार्श बल्लेबाजी के लिए आए और शमी की तेज गेंद का मुकाबला नहीं कर सके. मार्श ने सिर्फ 5 रन बनाए और शमी की गेंद पर कैच आउट हो गए. 64 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा था. 85 के कुल स्कोर पर कंगारुओं ने हैंड्सकांब के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया. अभी स्कोर बोर्ड पर 120 रन ही थे कि ट्रेविस हेड भी शमी का शिकार बन गए.
उससे पहले 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह के विकेट के साथ ही भारत की पहली पारी का अंत हो गया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 43 रनों की अच्छी-खासी बढ़त भी मिल गई है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन लायन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे ने ये काम करने में लगा दिए 3 साल, 2015 के बाद 2018 में आया मौका...
बुमराह से ठीक पहले रिषभ पंत भी लायन की गेंद पर ही आउट हुए थे, मिचेल स्टार्क ने जबरदस्त कैच पकड़ पंत को बाहर का रास्ता दिखाया. पंत ने 36 रन बनाए और जल्दबाजी के चक्कर में विकेट गंवा बैठे. ईशांत शर्मा के रूप में भारत को आठवां झटका लगा था. ईशांत ने केवल 1 रन ही बनाया, वे नेथन लायन की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे.
सातवें विकेट के रूप में मोहम्मद शमी आउट हुए, वे ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक का सामना नहीं कर पाए और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले लायन का शिकार हो गए. शमी का विकेट गिरते ही तीसरे दिन के लंच की घोषणा कर दी गई. लंच तक भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन है. उससे पहले विराट कोहली 123 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर आउट हुए थे.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक पूरा कर लिया. मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव के साथ ही कोहली ने कंगारुओं की धरती पर एक और शतक जड़ दिया. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में ये छठां शतक है. इसके साथ ही कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
दूसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत को जोर का झटका लगा. दूसरे दिन का शानदार अंत कर पहुंचे अजिंक्य रहाणे दिन की चौथी गेंद पर ही आउट हो गए. तीसरे दिन का पहला ओवर करने आए नेथन लायन ने अपनी चौथी गेंद पर रहाणे को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच आउट करा दिया. रहाणे दूसरे दिन के स्कोर के आगे भी नहीं बढ़ सके और 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
रहाणे के विकेट के साथ ही दूसरे दिन से जमी कप्तान और उप-कप्तान की साझेदारी भी टूट गई। विराट और रहाणे के बीच 91 रन की साझेदारी हुई. हालांकि विराट अपने शतक के करीब पहुंच चुके हैं. दूसरे दिन खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए थे.
उससे पहले केएल राहुल और मुरली विजय काफी सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. राहुल ने केवल 2 रन बनाए थे जबकि विजय अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. चेतेश्वर पुजारा भी 24 रन बनाकर स्टार्क के शिकार हो गए थे.
भारत की पारी शुरू हुोने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन और ट्रेविस हेड ने 58 रनों की पारी खेली थी. तो वहीं भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 4 विकेट लिए थे.
Source : NEW STATE BUREAU