टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रही है. शनिवार को दूसरे मैच का दूसरा दिन खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहली पारी में फंसती हुई नजर आ रही है. लेकिन रोहित शर्मा के एक फैसले से टीम इंडिया की इस लड़खड़ाती पारी का जिम्मेदार माना जा सकता है, और वह फैसला है शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने का. शुभमन गिल काफी बेहतरीन लय में हैं, इसके बावजूद उनको बेंच पर बैठना पड़ रहा है.
नागपुर में पूरी तरह से फेल हुए केएल राहुल को रोहित शर्मा ने एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. इस मैच में भी वह जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए. केएल राहुल ने 17 रन बनाए और नाथन लियोन का शिकार हो गए. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वह 20 के निजी स्कोर पर चलता बने थे. ऐसे में शुभमन गिल को मौका नहीं देना कहीं रोहित शर्मा पर भारी न पड़ जाए. क्योंकि शुभमन गिल इस वक्त जिस लय में हैं, टीम में न शामिल करना बड़ी गलती साबित हो सकती है.
शुभमन गिल का ऐसा है टेस्ट में प्रदर्शन
आपको बता दें कि जब केएल राहुल चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हुए थे, तो शुभमन गिल को टेस्ट मैच में मौका दिया गया था. उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही सबको प्रभावित किया था. शुभमन गिल के टेस्ट करियर की बात करें तो वह अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 25 पारियों में उन्होंने 736 रन बनाया है. टेस्ट में गिल के बल्ले से 4 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है. शुभमन गिल ने लिमिटेड क्रिकेट के अलावा टेस्ट में भी अपना लोहा मनवाया है.
केएल राहुल का पिछली 10 पारियों में प्रदर्शन
केएल राहुल की बात करें तो काफी लंबे वक्त से उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. केएल राहुल पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म हैं. चाहे लिमिडेट ओवर क्रिकेट की बात करें या फिर टेस्ट क्रिकेट की वह लगातार रन बनाने के जूझते नजर आएं हैं. उनकी पिछली 10 पारियों की बात करें तो उनके बल्ले से 23,50,8,12,10,22,10,2,20और 17 रन है. उनके इस प्रदर्शन को देखकर आपको अंदाजा लग ही गया होगा कि उनकी फॉर्म क्या है. रोहित शर्मा उनको लगातार मौके दे रहे हैं, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.