Advertisment

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?

सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि, 'इस करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि, मुझे नहीं लगता कि रन बहुत ज्यादा थे, लेकिन यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. ऐसे मैचों में पार्टनरशिप करनी क

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
ROHIT SHARMA SAD

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma India vs Australia 3rd ODI: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रन से मात दी है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. अब ने सीरीज के साथ-साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 का ताज भी गंवा दिया है. भारत ने चार सालों बाद अपने घर कोई वनडे सीरीज हारा था. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. 

सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि, 'इस करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि, मुझे नहीं लगता कि रन बहुत ज्यादा थे, लेकिन यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. ऐसे मैचों में पार्टनरशिप करनी काफी जरूरी होती है, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. हमारी पार्टनरशिप जब भी हुई, तभी विकेट गिरते गए.'

रोहित ने बताया हार की वजह 

रोहित ने मैच प्रेजेंटेशन में मुरली कार्तिक से बात करते हुए कहा कि, 'आप ऐसे कंडीशन में शुरू से खेलते आए हैं. अच्छी शुरुआत मिलने के बाद किसी एक बल्लेबाज के लिए यह जरूरी था कि खेल को अंत तक ले जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, हम सभी ने इस मैच और सीरीज को जीतने के लिए अपना बेस्ट दिया है, ये हार किसी एक या दो खिलाड़ी की वजह से नहीं हुई है. मैं किसी एक खिलाड़ी को दोषी नहीं मानता हूं और ना टीम ऐसा मानती है. ये सभी की हार है. हमें इस सीरीज से काफी पॉजिटिव चीजें भी मिली है, मैं सिर्फ इन तीन वनडे मैचों के आधार पर अपनी टीम का प्रदर्शन तय नहीं करता हूं, हमें पिछले 9 वनडे मैचों में काफी सारे पॉजिटिव मिले हैं. हमें इस सीरीज से काफी कुछ सीखने को मिला है. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देना चाहिए. उनके दोनों स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी और फिर उनके सीमर्स ने भी दबाव बनाया.'

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav Golden Duck: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सूर्या ने लगाया गोल्डन डक की हैट्रिक, ट्विटर पर भड़के फैंस

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49 ओवरों में 269 रनों पर सिमट गई. मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 और एलेक्स केरी ने 38 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 28 और ट्रेविस हेड ने 33 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने सबसे 3-3 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd ODI: बीच मैच में कुत्ता पकड़ते नजर आए जडेजा, हार्दिक लेट गए, रोहित की छूटी हंसी, Video

Virat Kohli hardik pandya icc odi rankings india vs australia odi series 2023 India vs Australia 3rd odi rohit sharma ind vs aus series rohit sharma statement on odi series against australia virat kohli ind vs aus odi series 2023 team india icc odi rankin
Advertisment
Advertisment
Advertisment