India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला जा रहा है. पहले मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रही थी, लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास सीरीज में जीत और आईसीसी में नंबर-1 का ताज बरकरार रखने की चुनौती है. फिलहाल, भारत आईसीसी वनडे वनडे रैंकिंग में टॉप पर काबिज है. लेकिन अब भारत के सामने तीसरे वनडे में कंगारू टीम को पटखनी देने की चुनौती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
क्या टीम इंडिया बचा पाएगी नंबर-1 की बादशाहत?
टीम इंडिया तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो आईसीसी वनडे रैंकिंग में उसका नंबर-1 का ताज बरकरार रहेगा. अगर टीम इंडिया को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिलती है तो भारत की नंबर-1 की बादशाहत खतरे में आ जाएगी. बहरहाल, भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम करके आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाहेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत का विकल्प बनेंगे सरफराज खान, हो गया पक्का!
भारत इस वक्त आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर है. अगर स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली कंगारू टीम तीसरे मैच में टीम इंडिया का हरा देती है तो उनके पास नंबर-1 बनने का मौका होगा. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे रैंकिंग में नंबर-2 पर काबिज है. अगर टीम इंडिया को चेन्नई वनडे में हार मिलती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के 113-113 रेटिंग प्वाइंट के साथ दोनों टीमें बराबरी पर पहुंच जाएंगी. वहीं, टीम इंडिया आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करती है तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के 115 प्वॉइंट्स हो जाएंगे और टीम इंडिया की नंबर-1 की ताज बरकरार रहेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले KKR के इस मिस्ट्री बॉलर ने बरपाया कहर, 7 ओवर में बिना एक भी रन दिए झटके 7 विकेट