Advertisment

990 वनडे में भारत के लिए खेलने वाले 11वें लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज बने टी नटराजन

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी वनडे में चार बदलाव किए. बल्लेबाजी की बात किए जाए तो मयंक अग्रवाल को आराम देते हुए शुभमन गिल को मौका दिया गया

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Natrajan

टी नटराजन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

India Vs Australia 3rd ODI: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी वनडे में चार बदलाव किए. बल्लेबाजी की बात किए जाए तो मयंक अग्रवाल को आराम देते हुए शुभमन गिल को मौका दिया गया. शुभमन गिल का ये टीम इंडिया के लिए तीसरा मुकाबला है. जबकि कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और आईपीएल में यॉर्कर किंग के नाम से फेमस टी नटराजन को मौका दिया गया है. कप्तान विराट कोहली ने नटराजन को वनडे की कैप दी. तीसरे वनडे में नटराजन ने अपने पहले मैच में 10 ओवर्स में 70 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

मोहम्मद शमी को आराम देते हुए टीम इंडिया के कप्तान ने आईपीएल में हैदराबाद से खेलने वाले टी नटाराजन को टीम में चुना. इसी के साथ टी नटाराजन भारत के लिए डेब्यू कर रहे हैं. टी नटराजन लेफ्ट आर्म तेज गेंजबाज हैं और भारत के पास लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों की कमी है. टीम इंडिया का ये 990 वां वनडे मैच है और इतने मुकाबलों में टीम इंडिया सिर्फ 11 ही लेफ्ट ऑर्म को मौका दे चुकी है. 

990 वनडे में 11 लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज बने नटराजन
करसन गार्वी
रुद्र प्रताप सिंह (1986)
राशिद पटेल
जहीर खान
आशीष नेहरा
इरफान पठान
रुद्र प्रताप सिंह (2005-11)
बरिंदर सरन
खलील अहमद
टी नटराजन

भारत की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन  

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : एरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोसिस हैनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, एश्टन एगेर, सीन एबॉट, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड

Source : Sports Desk

ind-vs-aus T Natrajan
Advertisment
Advertisment