ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट में कप्तानी की. उन्होंने अपनी टीम की कमान संभालते ही परिणाम बदल दिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. इस मैच के ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की कप्तानी में तीसरे दिन के पहले सेशन में ही 9 विकेट से जीत लिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में वह पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले शुरुआती दोनों मैचों में पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया ने बदला कप्तान तो चेंज हुआ रिजल्ट
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद अपने देश लौट गए. उम्मीद की जा रही थी कि वह इंदौर में होने वाले टेस्ट मैच से पहले वापस भारत आ जाएंगे लेकिन वह आ नहीं पाए. इसके बाद स्टीव स्मिथ को कंगारू टीम की कमान सौंपी गई. उन्होंने इंदौर में बेहतरीन कप्तानी की और सीरीज में 2-0 से पिछड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया को 2-1 पर लाकर खड़ा कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत में छह साल बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई.
नागपुर में कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को मिली थी करारी शिकस्त
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की. टीम इंडिया ने इस मैच को एक पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. टीम इंडिया की जीत में रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों का शिकार किया. इसके साथ ही उन्होंने 70 रनों की कीमती पारी खेली थी. पहले मैच में मिली हार के बाद से ही कंगारू टीम का मनोबल गिर गया था.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli की कप्तानी में इंदौर में कभी नहीं हारा भारत, Rohit Sharma ने किया निराश
दिल्ली में खेले गए मैच में भी कंगारू टीम हुई थी पस्त
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भी पैट कमिंस ने ही कंगारू टीम की कमान संभाली. ऑस्ट्रेलिया को फिर हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली. कंगारू टीम दिल्ली टेस्ट के बाद से ही बैकफुट पर आ गई थी. इस मैच के बाद ही कमिंस वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए. इसके बाद स्टीव स्मिथ के अनुभव को देखते हुए इंदौर टेस्ट के लिए कप्तान बनाया गया.
स्टीव स्मिथ ने अपनी कप्तानी में इंदौर में इंडिया को बड़े अंतर से हराया
इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी करते हुए कंगारू टीम के बड़ी जीत दिलाई. उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से जिताया और सीरीज में 2-1 की स्थिति कर दी. बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए नाथन लियोन को प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया. उन्होंने भारतीय टीम की पहली पारी नें 3 विकेट अपने नाम किया था. वहीं, दूसरी पारी में 8 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया. ऑस्ट्रेलिया को छह साल बाद भारत में जीत मिली है. साल 2017 में पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने ही अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 333 रनों के बड़े अंतर से हराया था.