भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा और अहम मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में बुधवार से खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं. टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर जाएगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती होगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने की. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए इंदौर टेस्ट जीतने की संभावना ऑस्ट्रेलिया की तुलना में ज्यादा है.
WTC के फाइनल में होगी धमाकेदार एंट्री
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. दोनों मैचों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है. टीम इंडिया चाहेगी कि तीसरे मैच को भी जीतकर सीरीज पर कब्जा के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में धमाकेदार एंट्री ले. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया से हर हाल में 3-1 से सीरीज जीतने की चुनौती थी. अब तक खेले दो मैचों में इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की है. जिसके बाद अब सीरीज के तीसरे मैच को जीतना भारत के लिए मुश्किल नहीं लग रहा है.
जडेजा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से जीता था. भारत की जीत में रवींद्र जडेजा ने अहम भुमिका निभाई थी. उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी कमाल करते हुए 70 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. वहीं, दिल्ली में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भी जडेजा का ही जलवा बरकरार रहा. इस मैच में भी उन्होंने टीम की जीत में मुख्य किरदार निभाया. उन्होंने इस मैच में 10 विकेट अपने नाम किया. दोनों मैचों में उनको बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द् सीरीज चुना गया.
केएल राहुल बने टीम इंडिया के लिए खतरा
इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले भी रवींद्र जडेजा से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. अब देखना है कि वह इस मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं. इस वक्त टीम इंडिया के लिए सबसे कमजोर कड़ी केएल राहुल साबित हो रहे हैं. अब तक खेले सीरीज के दोनों मुकाबलों में उन्होंने सबको निराश किया है. उनके खराब प्रदर्शन की वजह से प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. देखना है कि कप्तान रोहित शर्मा तीसरे मैच में भी उनको खिलाएंगे या फिर शुभमन गिल को मौका मिलेगा.