Advertisment

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में शतक न लगा पाने से निराश मयंक अग्रवाल, कहा- गलतियों से लूंगा सबक

दिन का खेल खत्म होने पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें शतक न लगा पाने का अफसोस है, हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी गलतियों से सबक लेना सीख लेंगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में शतक न लगा पाने से निराश मयंक अग्रवाल, कहा- गलतियों से लूंगा सबक

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में शतक न लगा पाने से निराश मयंक अग्रवाल

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन अच्छी लय में नजर आ रहे भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शतक न लगा पाने पर निराशा जताई है. चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन 77 के निजी स्कोर पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 77 रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने 18वां टेस्ट शतक जमाते हुए दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की.

दिन का खेल खत्म होने पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें शतक न लगा पाने का अफसोस है, हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी गलतियों से सबक लेना सीख लेंगे.

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने गुरुवार को कहा, ‘मैं बड़ा स्कोर नहीं बना पाने के कारण निराश हूं, लेकिन मेरे लिए यह सीखने का समय है. अगर मैं फिर से यह गलती नहीं करता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने अच्छी सीख ली. मैं नैथन लॉयन पर दबदबा बनाने की सोच रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मैं वास्तव में निराश हूं कि मैंने अपना विकेट इनाम में दिया.’

और पढ़ें: IND vs AUS, 4th Test, Day 2 Live: भारत को लगा पांचवा झटका, विहारी आउट, पुजारा के 150 रन पूरे 

गौरतलब है कि कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने मेलबर्न टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था और भारत के लिए 76 और 42 रन की पारियां खेली थी.

सिडनी में हो रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत ने केएल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट महज दूसरे ही ओवर में गंवा दिया था, जिसके बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) को मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा.

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने कहा कि उन्होंने साझेदारी निभाने पर ध्यान दिया और वह इस दौरान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) से इसी को लेकर बात करते रहे.

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने कहा, ‘हाल में मैंने न्यूजीलैंड दौरे पर भारत-ए के लिए खेला जहां मैंने कीवी गेंदबाजों की शॉर्ट पिच गेंदों का सामना किया था. उन्होंने भी हमारे लिए मुश्किलें पैदा की थी, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने हमारी कड़ी परीक्षा ली. उन्होंने बहुत तेज गति से बाउंसर किए. उन्होंने लगातार ऐसा किया.’

और पढ़ें: NZ vs SL: मार्टिन गप्टिल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, रचा एक और इतिहास 

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) कहा, ‘हमारी योजना प्रत्येक विकेट के बाद साझेदारियां निभाने की थी और हमने वही किया. हमने एक दूसरे से कहा कि शरीर के पास खेलने का प्रयास करो और विकेट नहीं गंवाना है, भले ही हम तेजी से रन नहीं बना पाएं.’

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने इस चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) की तारीफ करते हुए कहा, ‘निश्चित तौर पर उन्हें दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते हुए और गेंदबाजों को परेशानी को डालते हुए देखने का अलग आनंद है. वह अपने मजबूत पक्षों को समझते हैं और उनकी रक्षात्मक बल्लेबाजी में उनका जवाब नहीं है. वह रन बनाने के लिए खराब गेंदों का इंतजार करते हैं.’

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने कहा, ‘यह पांच दिवसीय मैच है और इसमें आपके पास पर्याप्त समय होता है. यह लंबे अंतराल वाला मैच है और अगर आप उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखते हो तो आप काफी कुछ सीख सकते हो. संयम उनका मजबूत पक्ष है और वह इस पर कायम रहते हैं.’

और पढ़ें: IND vs AUS, 4th Test: कोच रमाकांत आचरेकर की याद में कुछ इस अंदाज में मैदान पर उतरी भारतीय टीम 

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपनी सफलता का श्रेय राहुल द्रविड़ को देते हुए कहा कि उन्होंने ही उनके अंदर आत्मविश्वास भरा है.

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने कहा, ‘रन बनाने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. आप जितना अधिक खेलते हो उतना ही आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. द्रविड़ के रहते हुए खेलना अच्छा रहा. बल्लेबाज होने के नाते हम तकनीक और खेल के बारे में बात करते हैं और वह हमारी मदद करने, हमें सही राह दिखाने और आगे बढ़ने में सहयोग करने के लिए साथ में थे. उनकी सलाह वास्तव में काफी मददगार रही.’

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टेस्ट मैच में दूसरे दिन की योजना के बारे में कहा, ‘हम काफी खुश है. हम चाहते कि हमारे तीन विकेट ही गिरते लेकिन पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद चार विकेट पर 303 रन के स्कोर से मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं.’

Watch Video:  Ind vs Aus, 4th test, Day 1: जब पुजारा की बल्लेबाजी ने जीता सबका दिल

Source : News Nation Bureau

Rahul Dravid Cricket News live-score mayank-agarwal Cricket Cheteshwar pujara india vs australia K L RAHUL
Advertisment
Advertisment
Advertisment