ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज (Brad Hodge) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का सामना करने को ‘बुरे सपने (Nightmare)’ की तरह बताया, लेकिन कहा कि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) के रनों ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया. चौथा टेस्ट यहां तीन जनवरी से खेला जाएगा, जबकि भारत चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है.
ब्रैड हॉज (Brad Hodge) ने कहा, ‘चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया. दोनों टीमों की गेंदबाजी मजबूत है. पर्थ में पहले सत्र को छोड़कर और मेलबर्न में मयंक अग्रवाल को छोड़कर सभी सलामी बल्लेबाज जूझते दिखे.’
और पढ़ें: पिता की मौत के बावजूद मैदान पर खेलने उतरे राशिद खान, इन दिग्गज खिलाड़ियों की दिलाई याद
ब्रैड हॉज (Brad Hodge) ने कहा, ‘तीसरे नंबर की बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण थी. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने अपना विकेट सस्ते में नहीं गंवाया और एक मोर्चा संभाले रखा.’
ब्रैड हॉज (Brad Hodge) ने कहा, ‘नाथन लियोन ने ऐडिलेड और पर्थ में उम्दा गेंदबाजी की लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने उसका बखूबी सामना किया. इंग्लैंड में पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) को बाहर रखा गया था, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की. टी20 क्रिकेट खेलने की बजाय चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने यॉर्कशर के लिए खेला. कड़ी मेहनत की जो अब रंग ला रही है.’
और पढ़ें: IND vs AUS, 4th Test: सिडनी टेस्ट के लिए BCCI ने कि 13 सदस्यीय टीम की घोषणा, देखें लिस्ट
ब्रैड हॉज (Brad Hodge) ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का सामना करना किसी बुरे सपने के सच होने की तरह है. वह सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. तेज है, सटीक है और गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराते हैं, जो टेस्ट मैच गेंदबाज के लिए जरूरी है.’
Source : News Nation Bureau