Advertisment

IND vs AUS: अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं शुभमन गिल, पुजारा का मिल रहा साथ, लंच ब्रेक तक मजबूत स्थिति में भारत

इस पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शतकीय खेल कंगारू टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. ख्वाजा 180 और ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी हुई. टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्

author-image
Roshni Singh
New Update
gill pujara

Pujara, Gill( Photo Credit : BCCI,Twitter)

Advertisment

India vs Australia Ahmedabad Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथे और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन के लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने रोहित शर्मा का विकेट गंवाकर 129 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 65 रन और चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. भारत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से अभी भी रन पीछे है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. 

शुभमन-पुजारा पर सारी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि भारत ने तीसरे दिन लंच ब्रेक से पहले रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. रोहित शर्मा 58 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. अब शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के ऊपर सारी जिम्मेदारी होगी. शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. वह 65 रन बनाकर नाबाद हैं. 

इस पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शतकीय खेल कंगारू टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. ख्वाजा 180 और ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी हुई. टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद शमी को 2 विकेट हासिल हुई.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK फैन ने ऐसे दिखाई अपनी दिवानगी, शादी के कार्ड पर छपवाई धोनी की फोटो

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, टॉड मर्फी, नाथन लियोन.

यह भी पढ़ें: Gambhir-Afridi Video: सभी पुरानी बातों को भूल जब आमने-सामने आए गंभीर और अफरीदी, कुछ ऐसा था नजारा

Virat Kohli india vs australia भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Ahmedabad Test india vs australia 4th test अहमदाबाद टेस्ट बार्डर गावस्कर ट्रॉफी rohit sharma Ahmedabad test shubman gill ahmedabad test india vs australia Ahmedabad test cheteshwar pujara ahmedabad test
Advertisment
Advertisment