IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को झटका, कमिंस नहीं होंगे अहमदाबाद टेस्ट का हिस्सा, स्मिथ ही करेंगे कप्तानी

दरअसल, दिल्ली टेस्ट में मिली हार के बाद पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे. बाद में कमिंस ने जानकारी दी थी कि उनकी मां की तबीयत खराब है, जिसकी वजह से वह इंदौर टेस्ट का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि उनकी टीम को अहमदाबाद टेस्ट में कमिंस की वापसी

author-image
Roshni Singh
New Update
STEVE SMITH CAPTAIN

Australia Team( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Australia 4th Test: इंदौर टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. कप्तान पैट कमिंस स्वदेश लौटे हुए. उनकी मां की तबीयत काफी खराब है. ऐसे में कमिंस अपनी मां का इलाज करवाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहने का फैसला किया है. कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम की कमान एक बार फिर से स्टीव स्मिथ के हाथों में रहेगी.

दरअसल, दिल्ली टेस्ट में मिली हार के बाद पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे. बाद में कमिंस ने जानकारी दी थी कि उनकी मां की तबीयत खराब है, जिसकी वजह से वह इंदौर टेस्ट का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि उनकी टीम को अहमदाबाद टेस्ट में कमिंस की वापसी करने की उम्मीद थी, लेकिन अब साफ हो गया है कि कमिंस अहमदाबाद टेस्ट का भी हिस्सा नहीं होंगे और कप्तानी की जिम्मेदारी भी स्मिथ के हाथों में रहेगी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद तीसरे टेस्ट में वापसी की और भारत को 9 विकेट से हराया. कंगारू टीम की इस जीत श्रेय स्टीव स्मिथ को दिया गया था जिन्होंने शानदार कप्तानी की थी और गेंदबाजी आक्रमण में अहम बदलाव करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए थे.

भारत में स्टीव स्मिथ की कप्तानी रिकॉर्ड: 

स्टीव स्मिथ ने भारत में अबतक 5 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. जिनमें से दो में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है. ऐसे में स्टीव स्मिथ अहमदाबाद में भी अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. 

steve-smith रोहित शर्मा Pat Cummins india vs australia भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस Border Gavaskar Trophy स्टीव स्मिथ IND vs AUS 4th Test ind vs aus ahmedabad test Ahmedabad Test india vs australia 4th test अहमदाबाद टेस्ट बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
Advertisment
Advertisment
Advertisment