ऑस्ट्रेलिया (Australia) के गेंदबाजी कोच डेविड सेकर (David Saker) ने खुलासा किया है कि कप्तान टिम पेन (Tim Paine) और उनके तेज गेंदबाजों के बीच भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम की रणनीति को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति बनी थी. दिन का खेल समाप्त होने के बाद इसको लेकर बहस भी हुई. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस गुरुवार को जूझते हुए नजर आए.
भारत ने पहले दिन 4 विकेट पर 303 रन बनाए तथा डेविड सेकर (David Saker) ने खुलासा किया कि टिम पेन (Tim Paine) और तेज गेंदबाज रणनीति के मामले में एकमत नहीं थे. डेविड सेकर (David Saker) ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरा मानना है कि गेंदबाज कुछ और चाहते थे तथा टिम कुछ और. बाहर से देखने पर लग रहा था कि वहां कुछ भ्रम की स्थिति बनी हुई थी.’
डेविड सेकर (David Saker) ने कहा कि दिन का खेल समाप्त होने के बाद उनकी और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की टीम के साथ तीखी बहस हुई थी.
और पढ़ें: बीसीसीआई दे सकती है चेतेश्वर पुजारा के अच्छे प्रदर्शन का ईनाम, मिल सकता है यहां प्रमोशन
उन्होंने कहा, ‘कल रात हमारी दिन के खेल को लेकर बहस हुई, क्योंकि हमारे लिए यह वास्तव में निराशा से भरा दिन था. यह बहस थोड़ी तीखी थी. मैं खुश नहीं था और जस्टिन लैंगर भी. गेंदबाज इसे जानते थे.’
ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भी ऑस्ट्रेलियाई रणनीति से खुश नहीं थे. उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत खुश नहीं था. हम विकेट में नमी का फायदा नहीं उठा पाए. कप्तान और गेंदबाजों ने अच्छी रणनीति अपनायी लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुई.’
वहीं कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने कहा है कि जारी चौथे टेस्ट मैच में उनकी टीम के अंदर गेंदबाजी रणनीति को लेकर किसी तरह की असमंजस नहीं थी और टीम के सभी खिलाड़ी इसे लेकर एकमत थे.
और पढ़ें: महिला टीम कोच विवाद पर बोले कपिल देव, कहा- देश से बढ़कर कुछ नहीं
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने टिम पेन (Tim Paine) के हवाले से लिखा है, 'मैच के बाद हमेशा हम इसे लेकर बात करते हैं. यह कहना कि हम अलग-अलग हैं यह सही नहीं है. हमें क्या करना है इसे लेकर हम सभी एक हैं. ईमानदारी से कहूं तो कल सुबह पहले एक घंटे और भोजनकाल के बाद पहले एक घंटे में गलती कर गए. कई बार आप अपनी रणनीति को लागू नहीं कर पाते हैं और दूसरी टीम इसका फायदा उठा लेती है. यही हुआ.'
Source : News Nation Bureau