भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से हरा दिया. इसी जीत के साथ कंगारुओं ने 5 मैचों की सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया. भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 और वनडे दोनों ही सीरीज जीती. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में मिली हार का भी बदला ले लिया.
Australia win in Delhi to complete a stunning series comeback!
— ICC (@ICC) March 13, 2019
India are all out for 237 - Australia win by 35 runs and take the ODI series 3-2 after being 2-0 down! 👏#INDvAUS scorecard ➡️ https://t.co/wddooT6AeU pic.twitter.com/XTqJdWU2Ik
आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 272 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए. ख्वाजा का इस सीरीज के साथ-साथ करियर का दूसरा शतक था.
AUSTRALIA WIN THE SERIES! History made as Australia seal a 3-2 ODI series victory over India with a 35-run win in Delhi
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2019
SCORES: https://t.co/aCzUs03Z2A pic.twitter.com/22Q0BLrDb2
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, रिषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरे, झाई रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और एडम जैम्पा.
लिंक पर क्लिक कर देखें LIVE स्कोर- https://cricket.newsnation.in/cricket/4149/ind-vs-aus-5th-odi/Scorecard.html