भारतीय टीम ने 71 साल का सूखा समाप्त करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में खेली गई टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीत दर्ज की है जिसके बाद न सिर्फ भारतीय फैन्स बल्कि बड़े-बड़े दिग्गज भी टीम इंडिया को बधाई देते नजर आ रहे हैं. भारत की इस जीत पर एक कदम आगे बढ़कर भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत को 1983 की वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बराबर बताया और कहा कि ‘यह विश्व कप जीत से बड़ी नहीं तो उसकी बराबरी की है.’ भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 2-1 से हराया और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 71 वर्षों में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती जिसके बाद रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने टीम की जमकर तारीफ की.
कोच रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा, ‘मैं आपको बताऊंगा कि यह मेरे लिए कितनी संतोषजनक है. विश्व कप 1983, क्रिकेट विश्व चैंपियनशिप 1985 - यह भी उनकी तरह बड़ी है या आप इसे उनसे भी बड़ी कह सकते हैं क्योंकि यह खेल के सबसे अहम फॉर्मेट (टेस्ट) में मिली है. यह टेस्ट क्रिकेट है जिसे सबसे कड़ा माना जाता है.’
फॉर्मेट की तुलना नहीं की जा सकती है लेकिन भारत ने 1983 विश्व कप की जीत वेस्ट इंडीज की उस टीम के खिलाफ दर्ज की थी जो अजेय थी और जिसमें विवियन रिचर्ड्स और क्लाइव लॉयड जैसे बल्लेबाजों के अलावा एंडी राबर्ट्स, मैलकम मार्शल, माइकल होल्डिंग और जोएल गार्नर जैसे गेंदबाज थे.
और पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में इतिहास रचने के बाद कुछ इंस अंदाज में BCCI ने दी टीम इंडिया को बधाई
खुलकर विचार रखने वाले रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा कि वह वर्तमान में जीना पसंद करते हैं और उम्मीद के अनुरूप उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की.
रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा, ‘जो बीत गया वह इतिहास है और भविष्य रहस्य. हम आज 71 साल बात जीते हैं और मैं वर्तमान में जीना पसंद करता हूं. मैं अपने कप्तान का उस टीम का कप्तान होने पर सलाम करता हूं जिसने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली बार हराया.’
रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने इसके बाद भी विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ में जमकर कसीदे कसे. रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) में सीरीज में जीत पिछले साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है.
रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि जितने जुनून के साथ वह टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं कोई और खेलता होगा. जहां तक इस मैच को खेलने के लिए जुनून की बात आती है तो मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य अंतरराष्ट्रीय कप्तान उसके करीब हैं.’
और पढ़ें: IND vs AUS Test Series: सिडनी टेस्ट ड्रॉ, 71 साल का सूखा खत्म.. भारत ने 2-1 से जीती टेस्ट सीरीज
रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा, ‘यह दौरा ऑस्ट्रेलिया (Australia)में ही शुरू नहीं हुआ. यह दौरान 12 महीने पहले साउथ अफ्रीका में शुरू हो गया था जहां हमने कहा था कि हम खास तरह की क्रिकेट खेलने जा रहे हैं. हमने संयोजन को लेकर प्रयोग किए और पाया कि टीम के लिए बेहतर क्या है और फिर उसे आगे बढ़ाया.’
कोच रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा, ‘हमने साउथ अफ्रीका में काफी कुछ सीखा और हमें इंग्लैंड में भी काफी कुछ सीखने को मिला. हमने गलतियां कीं जो हमने इस सीरीज में नहीं की. हमने उन गलतियों से सबक लिया.’
Watch Video: Ind vs Aus: हिन्दुस्तान की एतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया में किया कमाल
Source : News Nation Bureau