India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. इंदौर टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है. अब भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करे. लेकिन टीम इंडिया के यहां ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि कंगारू टीम ने अहमदाबाद टेस्ट के लिए पूरी तैयार कर लिया है.
सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में भी स्टीव स्मिथ ही टीम की अगुवाई करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस स्वदेश लौटे हुए और अभी तक उनकी भारत आने की कोई जानकारी नहीं है. उनकी मां की तबीयत काफी खराब है. ऐसे में अभी तक उनकी वापसी कन्फर्म नहीं है. ऐसे में पैट कमिंस के न लौटने पर स्टीव स्मिथ ही ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि स्टीव स्मिथ का भारत में बतौर कप्तान रिकॉर्ड शानदार है. इंदौर टेस्ट में भी उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई थी.
स्टीव स्मिथ ने भारत में अबतक 5 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. जिनमें से दो में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है. ऐसे में स्टीव स्मिथ अहमदाबाद में भी अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल (vc), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान) पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन